स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगाया बड़ा आरोप- मेरी हत्या करना चाहती है भाजपा सरकार

सुरक्षा के लिए पीएम और राष्ट्रपति को भेजा पत्र

Swami Prasad Maurya
Swami Prasad Maurya

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाया है। मौर्य ने लखनऊ के होटल में अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। मौर्य ने कहा कि मेरा सिर कलम करने पर इनाम रखा गया, लगातार धमकी दी गई और अब हमला भी हो रहा है। यह सब मिलीभगत से हो रहा है।

सिर काटने के लिए दी है सुपारी

स्वामी मौर्य ने कहा, ‘भाजपा सरकार मेरी हत्या करना चाहती है। मैंने महिलाओं, दलितों, आदिवासियों की बात क्या उठाई एक वर्ग के लोग मेरी हत्या की साजिश में लग गए। कोई मेरा सिर काटने के लिए 21 लाख तो कोई 51 लाख की सुपारी रख रहा है। कोई जीभ, कोई हाथ काटने की बात कर रहा है। यह साधु रूप में जो आतंकवादी और अपराधी तत्व हैं, उनके खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।‘

सुरक्षा के लिए पीएम और राष्ट्रपति को भेजा पत्र

उन्होंने कहा, ‘ऐसे सार्वजनिक तौर पर बयान देने के बावजूद सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। इससे स्पष्ट है कि बीजेपी सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है। इसी वजह से ऐसे धमकी देने वालों के खिलाफ भी सरकार किसी प्रकार की कार्रवाई करने से कतरा रही है।‘ उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी सुरक्षा पत्र पीएम और राष्ट्रपति को भेज दिया है। इसके अलावा सीएम और प्रमुख सचिव को भेजा है।

राजू दास ने किया था हमला

स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कल एक कार्यक्रम के दौरान मुझ पर हमला किया गया। हमला करने वाले वही लोग थे, जिन्होंने मुझे धमकी दी थी। राजू दास ने मुझ पर हमला किया।‘ इस मामले में दोनों तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। राजू दास ने कहा है कि मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगे, जबकि स्वामी मौर्य ने लखनऊ के कमिश्नर को पत्र लिखा है।

सपा एमएलसी ने कहा, ‘राजू दास ने मुझ पर हमला किया। ऐसे छद्म भेष के आतंकियों ने मुझ पर इनाम रखा। मेरे ऊपर चाहे जितने हमले हों लेकिन मैं कदम पीछे नहीं लूंगा। इतनी धमकियों के बाद भी सरकार चुप है। इसका मतलब है कि सरकार की मौन स्वीकृति ऐसे अपराधियों को मिली हुई है। सभी साधु संतों का सम्मान करता हूं। लेकिन इस तरह का कार्य कर रहे हैं, मैं भी आतंकवादी मानता हूं।‘