भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होने के कारण सेमीफाइनल खेलती हैं और जीतती हैं तो खिताबी मुकाबला इन्हीं के बीच होगा

संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा टी-20 विश्वकप अब धीरे-धीरे अपने रंग में चढ़ता जा रहा है। सुपर 12 में खेल रही टीमों को दो हिस्सों ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है। भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप दो में शामिल हैं। हर ग्रुप की दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। फाइनल में एक ही ग्रुप की या अलग-अलग ग्रुप से दो टीमें पहुंचेंगी।

पाकिस्तान से ग्रुप का पहला मैच हार चुके भारत को इसी टूर्नामेंट में अपनी हार का बदला चुकता करने का मौका मिल सकता है। हो सकता है फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर से आमने-सामने हों। यदि ऐसा होता है 2007 के बाद एक ही टी-20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने होंगे।



इस तरह भारत-पाक के बीच हो सकता है फाइनल

ग्रुप दो से शीर्ष पर रहते हुए भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएं। इसके बाद बाद ग्रुप एक की दो शीर्ष टीमों को हराकर भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में प्रवेश कर जाएं। इस तरह दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा। यदि ऐसा होता है तो निश्चित है कि यह मैच 24 अक्टूबर को खेले गए मैच से भी ज्यादा हाई वोल्टेज वाला होगा। क्रिकेट प्रशंसकों को जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा।

आईसीसी की होगी ज्यादा कमाई
विश्वकप का फाइनल मुकाबला यदि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाता है तो इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की भी बल्ले-बल्ले हो जाएगी। क्योंकि विज्ञापन व अन्य माध्यमों से उतनी कमाई दूसरी टीमों के बीच होने वाले मैचों से नहीं होती है, जितनी भारत और पाक के बीच होने वाले मैच से होती है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ मैच नहीं होता है। यह जज्बाती भिड़ंत होती है। इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट के दर्शक भी अधिक मिलते हैं, जिससे आईसीसी को अधिक कमाई होती है।

14 नवंबर को होगा फाइनल
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। वहीं पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में औरप दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में होगा।

सुपर 12 के ग्रुप

ग्रुप – 1 : इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज

ग्रुप – 2 : भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया