गौतमबुद्ध नगर। नोएड के सेक्टर 18 में पर्किंग टीम की दबंगई बढ़ती जा रही है। आए दिन आम लोगों की कार को जबरन टो करने और वसूली करने के मामले सामने आने लगे हैं। टीम के लोग न केवल लोगों से जबरन वसूली कर रहे हैं बल्कि बातचीत के दौरान हाथापाई और मारपीट करना आम बात हो गई है।
टीम के लोग उठाई गई कारों को पार्किंग में ले जाकर धमकी देकर मनमानी रकम वसूलते हैं। गाड़ी उठाने की वजह पूछने पर धमकी देते हैं। नोएडा सेक्टर 18 में पुलिस चौकी के सामने सरेआम ये सब होता रहता है। नोएडा सेक्टर 18 में टो करने वाली गाड़ी के साथ टीम के दबंग घूमते रहते हैं। बिना वॉर्निंग या बात किए जबरदस्ती कार और बाइक उठा लेते हैं।
The video is from Sector 18 market Noida where parking crane staff gang is beating the customer
This need a resolution immediately @myogiadityanath @CeoNoida @rituias2003 @PankajSinghBJP @dr_maheshsharma @noidapolice @CP_Noida pic.twitter.com/6evyPPVDSU— Sushil Kumar Jain (@SushilKjain) October 31, 2021
ऐसा ही एक वाकया रविवार को हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कार ओनर के साथ टीम के दबंग मारपीट कर रहे हैं। लोगों के मना करने और बीच-बचाव करने के बावजूद दबंग उस युवक की सरेआम पिटाई कर रहे हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद है।
बताया जा रहा है कि युवक के गाड़ी खड़ी करते ही टो करने वाली टीम आ गई और गाड़ी उठाने लगी। युवक के मना करने पर भी वे नहीं माने। इसी दौरान वहां पार्किंग एयरिया के गुंडे युवक की पिटाई करने लगे। पार्किंग एयरिया में आए दिन इस तरह की गुंडागर्दी से लोग उधर जाने से भी हिचकिचाने लगे हैं।