बहुत जल्द करवाचौथ आने वाला है, ऐसे में हर कोई ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन के लिए तरह तरह की चीजों को अपना रहा है। स्किन टोन चाहें कैसा भी हो,लेकिन हर कोई फ्लॉलेस स्किन चाहता है। इसके लिए वह पार्लर पर महंगे क्लीनअप और फेशियल में इंवेस्ट कर देते हैं। ऐसे में कुछ महिलाएं घर पर ही फेशियल करने के तरीकों को ढूंढ रही हैं जिससे उनकी स्किन ग्लो करे। ऐसे में अगर आपके पास भी पार्लर जाने का समय नहीं है तो आप भी घर में फेशियल कर सकती हैं। आप घर पर ही स्टेप बाय स्टेप मिनी फ्रूट फेशियल कर सकती है। इसे करने के बाद स्किन पर ग्लो आ जाता है। आइए, जानते हैं घर पर आसानी से कैसे करें मिनी फ्रूट फेशियल

स्टेप 1 क्लिंजिंग
इसके लिए सबसे पहले अपनी स्किन को क्लिंजिंग मिल्क से साफ करें और फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं। ऐसा करने से चेहरे की गंदगी साफ होगी और पोर्स भी साफ हो जाएंगे।

स्टेप 2 स्क्रबिंग
स्क्रब करने से डेड स्किन निकलती है और त्वचा की टैनिंग पूरी तरह से दूर हो जाती है। इसके लिए ओटमील का इस्तेमाल करें। आप चाहें को पपीते को मैश कर के उसमें ओटमील मिलाएं और स्क्रब करें या फिर आप ओटमील में नींबू के थिलके का पाउडर मिलाएं और थोड़ा सा पानी मिला कर पेस्ट बना सकते हैं। स्क्रब करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

स्टेप 3 मसाज
इसके लिए आप टमाटर में नींबू का रस निचोड़ें और इस पेस्ट को पहले ही फ्रिज में रख कर ठंडा करें। अब इसमें शहद मिलाएं और अपने चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे चेहरे पर कुछ देर रहने दें और फिर पानी से धो लें।

स्टेप 4 फेस पैक
इसके लिए ऑलिव ऑयल में एलोवेरा जेल मिवाएं और उसमें बराबर मात्रा में ओट्स का पेस्ट मिलाएं। फिर चेहरे पर इसे लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।