Papaya Hair Mask
Papaya Hair Mask

How to get rid of dandruff: गर्मी आते ही स्किन के साथ-साथ बालों से जुड़ी समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। कई बार तेज धूप के कारण आपके बाल ड्राई और बेजान हो जाते हैं। गर्मी में पसीने के कारण स्कैल्प से होते हुए बालों की जड़ों में डैंड्रफ बढ़ने और खुजली की समस्‍या बढ़ जाती है। जिसकी वजह से बाल कमजोर होने और टूटने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमें हमें अपनी स्किन और हेयर केयर में बदलाव करना चाहिए। अगर आप भी बालों की समस्या से परेशान है तो कुछ घरेलू उपाय की मदद से आप आपने बालों को खूबसूरत बना सकते है।

अगर आप बालों में डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं और कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर चुकी हैं, लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ा? तो ऐसे में आप कच्चा पपीता इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि यह काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कच्चा पपीता हेयर मास्क लेकर आए हैं। कच्चा पपीता कई गुणों से भरपूर होता है जो आपके बालों को कई तरह के फायदे पहुंचाता है।

कच्चा पपीता स्कैल्प के पीएच लेवल को मेंटेन में रखता है जिससे आपके बाल अंदर से हाइड्रेट बने रहते हैं जिससे आपको डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इससे आपके बालों की ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है और आपको सॉफ्ट और शाइनी बाल पाने में मदद मिलती है। अगर आप भी डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए देसी नुस्खे की तलाश कर रही हैं, तो आप कच्चा पपीता इस्तेमाल कर सकती हैं। कच्चा पपीता न सिर्फ स्कैल्प पर जमी पपड़ी कम करेगा बल्कि आपको अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी, आइए जानते हैं कच्चा पपीता इस्तेमाल करने की विधि-

पपीता हेयर मास्क बनाने की विधि-

पीता, दही और त्रिफला पाउडर हेयर मास्क

आप डैंड्रफ से राहत पाने के लिए पपीता, दही और त्रिफला पाउडर की मदद से एक हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री: 2 चम्मच- दही, 2 बड़े चम्मच- कच्चा पपीता, 1/2 चम्मच- त्रिफला पाउडर।

विधि:

एक बाउल में 2 चम्मच ताजा दही, 1ध्2 चम्मच त्रिफला पाउडर और 2 बड़े चम्मच कच्चा पपीता निकालें।
फिर इसको अच्छी तरह से मिक्स करें और इसे 5-7 मिनट तक फेंट लें।
आप चाहें तो पपीते को मिक्सी में डालकर भी पीस सकती हैं।
अब इस होममेड हेयर मास्क से स्कैल्प की मसाज करें और फिर बालों की लेंथ तक लगाएं।
अब आप 1 घंटे तक बालों में इस मास्क को लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश कर लें।

फायदा-

पपीते में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और एंजाइम होते हैं, जो बालों को नरिश करते हैं, साथ ही उनकी ड्राईनेस खत्म करके उन्हें मजबूत और चमकदार बनाते हैं। आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।

Stretch Marks: स्ट्रेच मार्क्स को दूर करने के घरेलू उपाय

तेल और शहद हेयर मास्क

अगर आपके बाल ज्यादा सूखे हैं या बेजान नजर आते हैं तो आप नारियल के तेल और शहद की मदद से हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं।

सामग्री:  2 बड़े चम्मच- पपीते का पेस्ट,1 बड़ा चम्मच- शहद, 2 बड़े चम्मच- नारियल का तेल।

विधि
मास्क बनाने के लिए सबसे पहले पपीते के छिलके उतार लें और टुकड़ों में काटकर पेस्ट बना लें।
अब एक बाउल लें और उसमें पपीते का पेस्ट और नारियल का तेल डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
इसके बाद शहद डालकर लगातार चलाते रहें और 15 मिनट तक साइड में रख दें। 15 मिनट बाद ब्रश की मदद से हेयर मास्क लगा लें।
होममेड हेयर मास्क से स्कैल्प की मसाज करें और फिर बालों की लेंथ तक मास्क लगाएं। जब तमाम बालों पर लग जाए, तो इसे 15 मिनट तक छोड़ दें।
अब आप 1 घंटे तक मास्क को लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश हल्के गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
बस आपका काम हो गया है, जिसे आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

फायदा

पपीता पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल ऑयल्स से भरपूर होता है। वहीं, शहद में प्रोटीन मौजूद होता है, जो बालों को मजबूती देता है। यह हेयर मास्क एंटीफंगल होता है और हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है।

अगर आपके बालों में ज्यादा डैंड्रफ है, तो आपको भी पपीते के इन होममेड हेयर मास्क को जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी और बालों का झड़ना बंद हो जाएगा।

यह जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है।