त्योहार और वैड़िग सीजन आ गया है। हर महिला खूबसूरत दिखने के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहती है। फेस्टिव और वैडिंग सीजन में ज्यादातर औरतें लहंगा पहनना पसंद करती हैं। हालांकि कुछ लोग इसे बेली फैट के कारण पहनने से कतराते हैं। जिसके चलते वो अपनी मनपसंद ड्रेस पहन ही नहीं पाती है। ऐसे में आज हम आपको लहंगे में पेट की चर्बी को छुपाने के कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं-
शेपवियर पहनें
अगर आप शेपवियर का इस्तेमाल करें तो यह आपकी स्टाइल को पूरी तरह से बदल सकते हैं। इन्हें आप किसी भी मौसम में अपनी ड्रेस के नीचे पहन सकते हैं। यह आपके पेट की चर्बी को कम नहीं करता है, मगर आपके पेट के रोल को छुपाने में सहायक साबित हो सकता है।
ज्यादा एंब्रॉइडरी से बचें
जब आप स्लीम फिगर की चाह रखते हैं, तो कभी भी ऐसे प्रिंट, पैटर्न और कढ़ाई के लिए न जाएं जो आपको पहले से कहीं ज्यादा बड़े दिखें जैसे बड़े फूल या एप्लिक डिजाइन। ये लोगों का ध्यान उसी जगह की ओर आकर्षित करेंगे, जिस पर आप नहीं चाहते कि वे देखें।
लॉन्ग ब्लाउज बनवाएं
अगर आप अपने पेट के फैट को छुपाना चाहते हैं तो फुल कवरेज ब्लाउज या चोली स्टाइल ब्लाउज ही पहनें। ऐसे में पेप्लम-स्टाइल ब्लाउज बहुत ही आकर्षित लगता है। यह आपके बैली फैट को कवर करने में मदद करता है।
डबल दुपट्टे का इस्तेमाल करें
अगर आप अपने बैली फेट को छिपाना चाहते हैं तो आप अपने लहंगे के साथ दो लाइट कलर के दुपट्टे पहनें। इससे न सिर्फ आपकी पूरी लुक को निखरकर आएगी बल्कि पेट के फैट को भी छुपाने में मदद मिलेगी। बस इस बात का ध्यान रहे की दोनों पर ही कढ़ाई कम हो।