Tiles Cleaning Tips: सफेद कलर देखने में जितना सुंदर होता है। उतना ही उसे साफ करना मुश्किल काम होता है। चाहे वे सफेद कपड़ा हो या सफेद टाइल्स। आज हम आपको आपके इस लेख में घर में लगी सफेद टाइल्स को साफ करने का तरीका बताएंगे।
जैसे हम अपने शरीर को साफ करते हैं वैसे ही आप अपने घर की सफेद टाइल्स को अच्छी तरह से साफ रखना जरूरी होता। अगर आपका घर साफ सुथरा रहेगा और चमचमाता रहेगा तो आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। दूसरी ओर, अगर आपका अगर घर बहुत गंदा रहेगा तो आपका मन उसके अंदर घुसने का भी नहीं करेगा। सफेद टाइल्स को साफ करने के लिए मार्केट में कई तरह के केमिकल मिलते हैं, लेकिन इसे नेचुरल तरीके से भी साफ किया जा सकता है।
सफेद कलर के वजह से इस पर गिरा एक बार बाल भी तुरंत नजर आ जाता है। साथ ही यह जल्दी मेले भी होते हैं। अगर रोज इसकी सफाई न की जाए तो यह काले पड़ने लगते हैं। ऐसे में यदि आपके घर में सफेद टाइल्स है या इसे लगाने का प्लान कर रहे हैं, तो उसकी सफाई और मेंटेनेंस के ये टिप्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं।
सफेद टाइल्स को साफ करने के आसान-नुस्खे-
वैक्यूम करेंः सफेद टाइल्स पर बहुत जल्दी डस्ट और गंदगी जमा हो जाती है। इसलिए इसे नीट एंड क्लीन रखने के लिए रोज वैक्यूम करना चाहिए। इससे डस्ट के साथ महीम कचरे आसानी से साफ हो जाते हैं। लेकिन यदि आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है, तो उसकी जगह आप झाड़ू और सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
सर्दी कह रही है अलविदा, ऐसे सहेजेंगे गर्म कपड़े फिर दिलाएंगे गर्मी एहसास
गर्म पानी से लगाए पोछा-
सफेद टाइल्स को अच्छे से साफ करने के लिए नॉर्मल पानी की जगह पोछा लगाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे टाइल्स पर लगे दाग आसानी से साफ हो जाते हैं। हालांकि फ्लोर पर किसी तरह के दाग-धब्बे न दिखने पर आप नॉर्मल पानी से भी पोछा लगा सकते हैं।
यूज करें होममेड सॉल्यूशन-
बाजार में टाइल्स को चमकाने वाले कई तरह के केमिकल उपलब्ध हैं। लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से टाइल्स के खराब होने का खतरा रहता है। साथ ही यह महंगे भी होते हैं। ऐसे में बेहतर है कि घर पर ही टाइल्स को साफ करने के लिए लिक्विड तैयार करें।
ऐसे बनाए होममेड सॉल्यूशन-
2 कप गर्म पानी में 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा या 1 कप सफेद सिरका मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस घोल में भिगोने के लिए एक सूखे, मुलायम पोछे का प्रयोग करें और फिर फर्श को साफ करें।
इन चीजों से खराब हो सकती है टाइल्स-
नियमित सफाई के लिए नींबू सहित ब्लीच और एसिड जैसे हार्ड केमिकल से बचना चाहिए। यह टाइल्स और ग्राउट को नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होते हैं, और टाइल्स के पास रखे दूसरे सामानों के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं।
सलाह-
एक बार में टाइल के फर्श के एक सेक्शन को हाथ से धोना और सुखाना, मॉप करने से कहीं ज्यादा बेहतर रिजल्ट दे सकता है।
अपने टाइल को अच्छे साफ से बनाए रखने के लिए अपने बाथरूम में हर हफ्ते और अपने किचन में हफ्ते में दो बार एक गीले मॉप का इस्तेमाल करें।
आप चाहें तो किसी हार्डवेयर स्टोर से एक ऐसा ग्राउट ब्रश या एक अब्रेसिव ग्राउट टूल भी खरीद सकते हैं, जिसे टाई के फर्श पर ग्राउट को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया गया हो। हो सकता है कि आपको शायद ग्राउट का टच-अप करना पड़े, जो कि पूरी तरह से इस बात के ऊपर निर्भर करेगा, कि आपने कितने ग्राउट को सैंड किया है।