साबूदाना एक ऐसी चीज है जिसमें ज्यादा मात्रा में कैल्शियम और आयरन पाया जाता है जो कि न्यूट्रिशन से भरपूर होता है। साबूदाना का इस्तेमाल काफी लोग अपनी डाइट में करते हैं। लोगों का मानना है कि हमारे चेहरे और हमारे स्वास्थ्य दोनों के लिए साबूदाना बहुत फायदेमंद होता है। यही नहीं व्रत के दौरान भी साबूदाने की बनी खिचड़ी और पकौड़ों का स्वाद उठाते लोगों को देखा जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि साबूदाना का इस्तेमाल लोग अपने चेहरे पर फेस पैक के तरह भी करते हैं। जी हां, साबूदाने का फेस पैक आपकी स्किन के ग्लो को दोगुना ज्यादा बढ़ाने में मदद करता है। तो आइए जानते हैं साबूदाना फेस पैक बनाने की आसान रेसिपी-

सामग्री-

2 चम्मच साबूदाना
3 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
2 बड़े चम्मच गुलाबजल

विधि-

साबुनदाना फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहेल एक पैन को गैस पर रखकर साबूदाना और नींबू का रस मिलाकर धीमी आंच पर मिश्रण बनने तक हिलाएं। फिर ठंडा होने के बाद मिश्रण को पतला पीस लें। अब इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। उसके बाद गुलाबजल डालकर पेस्ट को फेट कर तैयार कर लें। फिर पेस्ट को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। फिर 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें और मॉश्चराइजर लगा लें। बता दें ये फेक पैक ना सिर्फ आपके चेहरे की रंगत को निखारता है। बल्कि चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में भी बेहद कारगर है। साबूदाना स्कीन की गंदगी को भी दूर करने में कारगर है।