हर किसी को गुलाबी होंठ पसंद होता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि हर किसी के होंठ गुलाबी ही हों। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। गुलाब की पंखुड़ियों की तरह खिले हुए गुलाबी होंठ ना सिर्फ देखने में अच्छे लगते बल्कि आपके चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं। कई महिलाएं तो लिपस्टिक लगाकर अपने होंठो का कालापन छिप लेती हैं। ऐसा देखा गया है कि
कुछ लोगों के होंठ समय के साथ-साथ काले पड़ने लगते हैं। कहा जाता है कि होंठ काले होने का सबसे बड़ा कारण सिगरेट का सेवन करना होता है। सिगरेट में मौजूद टार और निकोटीन आपके होंठों को काला कर देता है। अगर आप भी होंठों के कालेपन से छुटकारा चाहते हैं तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं, तो आइए बिना देर किए जानते हैं इन उपायों के बारे में

1- होंठों पर चुकंदर का इस्तेमाल करें

होंठ को गुलाबी करने के लिए अपने होंठों पर दो से तीन बार हफ्ते में चुकंदर से मसाज करें। जिसके लिए आप एक स्लाइस चुकंदर का लें और इससे हल्के हाथों से 5 मिनट तक होंठों की मसाज करें। आपके काले होंठ गुलाबी हो जाएंगे।

2- नींबू का रस लगाएं

अपने होंठ को गुलाबी करने के लिए हफ्ते में 3-4 बार होंठों पर नींबू का रस लगाएं और 5 मिनट बाद होंठों को धो लें। धोने के बाद चेहरे पर मॉइश्चुराइजर जरूर लगाएं। नींबू का रस चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने के साथ ही होंठों का कालापन भी दूर करता है।

3- बादाम के तेल से करें मसाज

बादाम का तेल काले होंठों को गुलाबी बनाने में बेहद ही कारगर माना जाता है। होंठों पर इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए तेल की 2 से 3 बूंदें लें और होंठों की मसाज करें। रात को सोने से पहले 2 मिनट होंठों की मालिश करने से आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे।

4- हल्दी और मलाई लगाएं

गुलाबी होंठ पाने के लिए एक चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाएं। इस पेस्ट को अपने होठों पर लगाएं और कुछ समय बाद पानी से धो लें।इस मिश्रण को नियमित रूप से लगाएं।

5- शहद से करें होंठों को गुलाबी

होठों को गुलाबी करने के लिए हर रात थोड़ा सा शहद अपने होंठों पर लगाएं और सुबह उठकर धो लें आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे।