हर कोई बालों को रेशमी और हेल्दी बनाने के लिए शैंपू के बाद कंडीशनर का यूज करते हैं। वहीं कई लोगों का ये भी कहना है कि कंडीशनर बालों को हेल्दी बनाए रखने और डैमेज से बचाने में बहुत मदद करता है। लेकिए ऐसे कई लोग हैं जिन्हे ये सवाल खाया जाता है कि कंडीशनर को बालों में लगाने से बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। यही सोच के वो काफी ज्यादा परेशान रहना शुरू कर देते हैं।
साथ ही सोचते हैं कि हेयर फॉल कंट्रोल नहीं होने पर वो कहीं गंजे ना हो जाए। तो इसी को ध्यान में रखकर हम आज आपके लिए इन्हीं सवालों के जवाब लेकर आए हैं कि कंडीशनर का सही इस्तेमाल कैसे करें और क्या है इसका सही तरका
लोगों को मन में ये सवाल हमेशा ही घर करता है कि क्या कंडीशनर का इस्तेमाल करने से हेयर फॉल होने लगता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है हेयर कंडीशनर से हेयर फॉल की समस्या बिल्कुल भी नहीं होती है। वहीं हेयर कंडीशनर को सही तरीके से इस्तेमाल करने से बाल मुलायम, हाइड्रेट और हेल्दी बनते हैं। साथ ही बाल लंबे और घने होते हैं। हेयर कंडीशनर को हमेशा ही सिर्फ बालों के एंड्स यानी निचले हिस्से पर ही लगाना चाहिए।
बालों में कंडीशनर इस्तेमाल करने के बाद मोटे कंघे से बालों को अच्छे से सुलझा लें और पानी से अच्छे से धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि हेयर कंडीशनर को बालों की स्कैल्प पर नहीं लगाना चाहिए। वहीं ऑयली स्कैल्प और पतले बाल वाले लोग भी इसके इस्तेमाल से बच सकते हैं। बता दें हेयर कंडीशनर बालों को ड्राई होने से बचाता है और डीप कंडीशनिंग करता है। कंडीशनर जब बालों को मुलायम करता है तो वो उलझते नहीं है और कम गिरते हैं।