How To Make Apple Ice Cream: आइसक्रीम बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद होती है। आज हम आपके लिए एप्पल आइसक्रीम बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। एप्पल आइसक्रीम स्वाद में डिलीशियस लगती है। इसको आप डेजर्ट में बनाकर घर वालों को खुश कर सकते हैं। अगर आप आमतौर पर चीनी से परहेज करते हैं, तो आइसक्रीम को मीठा करने के लिए स्टेविया, नारियल चीनी या शहद जैसे स्वस्थ स्वीटनर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्वादिष्ट एप्पल आइसक्रीम किसी भी अवसर या उत्सव में और भी मिठास भर देगी।
सेब एक ऐसा फल है जो कि पोटैशियम, कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस, जिंक, मैग्नीज, आयरन, माग्नीशियम, सेलेनियम और कॉपर जैसे गुणों से भरपूर होता है। सेब को लोग सलाद, जूस या शेक के तौर पर बनाकर सेवन करना पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए एप्पल आइसक्रीम बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। एप्पल आइसक्रीम स्वाद में डिलीशियस लगती है साथ ही इसको बनाना भी काफी सिंपल होता है। इसको आप डेजर्ट में बनाकर घर वालों को खुश कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।
Bajra Roti Recipe: स्वाद ही नहीं सेहत का खजाना है बाजरे की रोटी, ऐसे बनाकर अपनों को करें खुश
(Apple Ice Cream) एप्पल आइसक्रीम
आवश्यक सामग्रीः 2 सेब, 2 चम्मच बटर, 2 चम्मच चीनी, 1 चम्मच वनीला एसेंस, 1 कप क्रीम, कंडेंस्ड मिल्क।
एप्पल आइसक्रीम बनाने की विधि-
एप्पल आइसक्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले सेब को धोकर छील लें।
आप इसको बारीक-बारीक टुकड़ों में काटकर रख लें।
एक कढ़ाई में कटे हुए सेब को डालें और थोड़ी देर भून लें।
इसमें थोड़ा सा पानी डालें और नरम होने तक अच्छे से पकाएं।
इसके बाद आप इसमें बटर और चीनी को डालें और अच्छे से पका लें।
एक बाउल में क्रीम, वनीला एसेंस और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिला लें।
इसके बाद आप क्रीम के इस मिक्चर को कढ़ाई में डालें और थोड़ी देर तक पका लें।
आप इस मिक्चर को थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
इसके बाद आप इसको आइसक्रीम कंटेनर में डालें और डीप फ्रिज करें।
टेस्टी एप्पल आइसक्रीम बनकर तैयार हो चुकी है।
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।