कई लोगों में ये देखा जाता है कि उनके चेहरे पर दाग-धब्बे और पिंपल आ जाते हैं। जिसका मुख्य कारण तेज धूप, प्रदूषण और गलत खानपान हो सकता है। जिसके चलते स्किन पर समय से पहले ही कालापन, झुर्रियां और दाने निकलने लगते हैं। इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए लोग कई तरह की चीजें इस्तेमाल किया करती हैं। जैसे अंडर आई क्रीम या ऐक्ने स्कार्स रीमूविंग क्रीम। लेकिन इन सबसे कोई ज्यादा असर नहीं देखने के मिलता है। स्किन की इन सारी समस्याओं को दूर करने के लिए नाइट क्रीम काफी कारगर साबित हो सकती है। लेकिन नाइट क्रीम भी तभी कारगार साबित होती है, जब वो नैचरल हो। क्योंकि एक तो ये ब्यूटी प्रॉडक्ट्स जेब पर भारी पड़ते हैं और फिर इनमें मौजूद केमिकल्स स्किन को नुकसान भी करते हैं।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक रात के वक्त चेहरा सेल्फ हीलिंग का काम करती है और इस समय नाइट क्रीम लगाने से आपकी फायदा स्किन पर ज्यादा फायदे देखने को मिलता है। वहीं मार्केट में मिलने वाली नाइट क्रीम में केमिकल होते हैं और इसलिए हमेशा ही नेचुरल चीजों से बनी नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। तो इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि कम कीमत में घर पर नाइट क्रीम कैसे बनाएं जिससे आपके चेहरे से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

1. एलोवेरा जेल और कोकोनट ऑयल

नाइट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको विटामिन सी के 4 टैबलेट लेना है और इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक चम्मच कोकोनट ऑयल मिक्स कर लें। फिर इसको किसी कांच के कंटेनर में स्टोर करके फ्रिज में रख दें। इसको हर रात सोने से पहले इस्तेमाल करें और सुबह मुंह को धो लें। इससे आपके चेरहे के दाग-धब्बे खत्म होंगे

2. गुलाबजल और केसर नाइट क्रीम

नाइट क्रीम के लिए दो चम्मच गुलाब जल और उतनी ही केसर लें। अब दो चम्मच एलोवेरा जेल और दो विटामिन ई के कैप्सूल लें। अब गुलाब जल में केसर डालकर इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बाकी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। बता दें इस क्रीम को आप एक महीने तक यूज कर सकते हैं। इसके भी रात को फेस को वॉश करके चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सुबह होते ही मुंह को धो लें।

3. मलाई का करें इस्तेमाल

एक बड़ा चम्मच मलाई, ग्लिसरीन, गुलाब जल लें और जैतून लें और इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस क्रीम को ज्यादा पतली ना बनाएं। सके भी रात को फेस को वॉश करके चेहरे पर अच्छे से लगाएं और सुबह होते ही मुंह को धो लें।