Oily Skin Treatment
Oily Skin Treatment

Skin Care: मौसम बदलने के कारण त्वचा में मुंहासे का बढ़ना और पोर्स के बंद होने के कारण ब्लैकहेड्स और आपके चेहरे पर ऑयली ग्लो आदि समस्या होने लगती है। आज हम आपको इस लेख में ऑयली स्किन को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे।

ऑयली त्वचा से मुंहासे और अन्य समस्याएं हो सकती हैं-

ऑयली त्वचा के कई कारण होते हैं। त्वचा को कोमल और नमीयुक्त बनाए रखने के लिए वसामय ग्लैंड सीबम का उत्पादन करते हैं। जब बहुत अधिक सीबम का उत्पादन होता है, तब त्वचा ऑयली दिखाई देती है और ऑयली त्वचा से मुंहासे और त्वचा की अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। ऑयली त्वचा के लिए हार्मोन और जेनेटिक्स मुख्य कारण हैं।

Dandruff :डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान तो ऐसे करें पपीते का इस्तेमाल

ऑयली त्वचा के लिए स्किन केयर रूटीन

त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने के लिए इसे हर समय साफ रखना चाहिए। अपने चेहरे को दिन में दो या तीन बार साफ करें ताकि गंदगी और तेल जमा न हो जाए जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं और मुंहासे और अन्य समस्याएं आदि हो जाती हैं।

ऑयली स्किन की समस्या के कारण अक्सर लोगों को कई और समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में बता दें कि ऑयली स्किन को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। यह घरेलू उपाय बेहद ही आसान हैं। आज हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि आप ऑयली स्किन के समस्या से परेशान हैं तो किन घरेलू उपाय की मदद ले सकते हैं।

शहद का इस्तेमाल-

शहद के इस्तेमाल से ऑइली स्किन की समस्या को दूर किया जा सकता है बता दें कि शहद न केवल ग्लोइंग स्किन को बढ़ाने में उपयोगी है बल्कि शहद लगाने के 10 से 15 मिनट बाद यदि प्रभावित स्थान को साधारण पानी से धोया जाए तो इससे ऑयली स्किन की समस्या दूर हो सकती है।

टमाटर का रस-

ऑइली स्किन की समस्या को दूर करने में टमाटर का रस भी बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। ऐसे में आप टमाटर के रस में चीनी मिलाएं और बनी मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं। उसके बाद स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। ऐसा करने से ऑयली स्किन की समस्या से राहत मिल सकती है।

शहद और नींबू-

शहद और नींबू दोनों का मिश्रण ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। ऐसे में आप दोनों को मिक्स करें और मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं।

मुल्तानी मिट्टी-

मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी ऑयली स्किन की समस्या से राहत मिल सकती है। ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी को प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से समस्या को दूर किया जा सकता है।