पिंपल्स की तरह ही चेहरे पर पड़े ब्लैकहेड्स भी सुंदरता के लिए एक बड़ी समस्या हो सकते हैं। बता दें ऑयली स्किन वाले लोगों को मुंहासों के साथ ब्लैकहेड्स की समस्या काफी होती है। ब्लैकहेड्स एक सी समस्या है जिसे हमेशा के लिए खत्म करना संभव नहीं है। ब्लैकहेड्स ना सिर्फ आपकी खूबसूरती को छीन लेते हैं, बल्कि त्वचा के रोमछिद्र बड़े बना देते हैं। ब्लैकहेड्स आमतौर पर नाक और उनके आसपास की जगहों पर हो जाते हैं। जिसके कारण आपका चेहरा उम्र से ज्यादा बड़ा दिखने लगता है।
बता दें ब्लैकहेड्स एक प्रकार का चोकर है जिसमें कोई स्क्रीन नहीं होती है। यह छोटे पिंपल्स की ही तरह होते हैं। ऑक्सिडाइज होने की वजह से इनकी सतह काली होती है और ये ब्लैकहेड्स कहलाते हैं। ब्लैकहेड्स हमारी नाक, माथे, गाल, ठोड़ी, ठोड़ी और होठों के आस-पास छोटे भूरे या काले और थोड़े ऊंचे होते हैं। कई बार यह समस्या शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल जाती है। तो आइए जानतें है कि स्किन केयर से जुड़ी वो कौन-सी आदतें हैं, जो ब्लैकहेड्स का कारण बनती हैं।
कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने चेहरे को बार-बार छूते हैं, जिसकी वजह से उनके फेस पर ब्लैकहेड्स होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है, क्योंकि, जब आप अपना चेहरा छूते हैं, तो हाथों व उंगलियों पर मौजूद गंदगी व धूल-मिट्टी चेहरे के रोमछिद्रों में जा सकती है। जिससे ब्लैकहेड्स बनने लगते हैं। तो इसके लिए अआप अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं। ये ब्लैकहेड्स निकालने का एक बेहतरीन नैचुरल ऑप्शन है।
वहीं जो लोग रात के समय चेहरे पर मेकअप लगाकर सो जाते हैं उनके चेहरे पर भी ब्लैकहेड्स हो सकते हैं। क्योंकि, रात के समय त्वचा खुद को रिपेयर करती है। लेकिन मेकअप के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है और त्वचा के अंदर डेड सेल्स जमा हो जाती हैं। वहीं आप नींबू को अपने चेहरे पर लगाएं क्योंकि ये स्किन को निखारने का काम करता है। वहीं शहद त्वचा को सॉफ्ट बनाता है। नींबू और शहद को समान मात्रा में मिला लें। आप इसमें दही भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाएं और 10 मिनट के लिए चेहरे पर स्क्रब करें. फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।