beauty tips
beauty tips

Benefits of pomegranate peels:अनार एक ऐसा फल है जिसे खाने के कई फायदे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके छिलके का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी कैसे रखें।

अनार स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसके सेवन से खून की कमी दूर होती है, साथ ये आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है। यह बालों की वृद्धि के लिए भी ये लाभकारी है। अनार के जूस के कई फायदे है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इसके अनार के छिलकों से त्वचा की खूबसूरती कैसे बढ़ाई जा सकती है। बढ़ती उम्र के साथ ही त्वचा पर ढीलापन आने लगता है। ऐसे में अगर आप भी अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो अनार का छिलका आपके लिए फायदेमंद होगा। इसकी मदद से आप अपनी स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बना सकती हैं।

(Pomegranate) अनार के छिलके का डिटॉक्स ड्रिंक –

अनार के छिलके से बनीं ड्रिंक स्किन के लिए एंटी एजिंग का काम करती है। इसके अलावा यह एक बढ़िया डिटॉक्स ड्रिंक भी है। अनार के छिलके का ड्रिंक बनाने के लिए एक अनार, थोड़ी सी तुलसी के पत्ते, दो से तीन ऑरेंज या कीनू के स्लाइस, पुदीने के पत्ते, एक ग्लास गर्म पानी और शहद लें। इसके बाद इमामदस्ते में अनार के दानों को निकालकर कूट लें। फिर एक ग्लास गर्म पानी में कुटे हुए अनारदानों और छिलकों को मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें तुलसी और पुदीने के पत्ते मिला दें।

अब किन्नू के स्लाइस डालकर कुछ देर के पानी को ऐसे ही छोड़ दें। करीब आधा घंटा बीतने के बाद पानी को छान लें और फिर आप इसका धीरे-धीरे सेवन करें। यह ड्रिंक आपके शरीर को एनर्जी देने के साथ ही स्किन को भी डिटॉक्स करने का काम करेगी। जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग होने के साथ ही एजिंग का असर धीरे-धीरे कम होता जाएगा।

अनार के छिलके का स्क्रब-

अगर आप अनार के छिलके का स्क्रब बनाना चाहती हैं तो यह भी आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इसके लिए सबसे पहले आप अनार के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें। फिर इस पाउडर में रोज वॉटर मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को धीरे-धीरे फेस पर स्क्रब करें। इससे आपकी डेड स्किन साफ होगी। इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपको नेचुरल ग्लो मिलेगा। बता दें कि अनार के छिलके के स्किन मॉइश्चराइज होती है। साथ ही इस स्क्रब से एक्ने और पिंपल की समस्या भी खत्म हो जाती है।