Tanning Removal Scrub
Tanning Removal Scrub

How to remove tan: अगर आपकी स्किन धूप के कारण काली पड़ गई है। हजारों उपाय करके थक चुके हैं। तो आज हम आपके लिए बेसन बॉडी स्क्रब लेकर आए हैं। इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी स्किन की टैनिंग, झाइयां, पिंपल्स और एक्सट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है।

 मिनटों में दूर करें त्वचा का कालापन-

गर्मियां शुरू हो चुकी है। इस समय स्किन रूखी होने के साथ स्किन का रंग थोड़ा डार्क भी हो जाता हैं। कई बार ज्यादा धूप में रहने की वजह से स्किन काली हो जाती है। स्किन की देखभाल करने के लिए कई लोग तरह-तरह की क्रीम्स और लोशन आदि लगाना शुरू कर देते हैं। ये क्रीम्स ड्राई स्किन की समस्या, तो दूर करती हैं। लेकिन स्किन के कालेपन को दूर नहीं कर पाती। गर्मियों में डार्क स्किन की समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं।बेसन में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपकी सेहत से लेकर स्किन के लिए बेहतरीन माने जाते हैं।

बेसन का इस्तेमाल पुराने समय से ही स्किन केयर में किया जाता रहा है। बेसन की मदद से आपके चेहरे से डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए बेसन बॉडी स्क्रब लेकर आए हैं। इस स्क्रब के इस्तेमाल से आपकी स्किन की टैनिंग, झाइयां, पिंपल्स और एक्सट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है। ये उपाय त्वचा के रंग में निखार आने के साथ त्वचा को पोषण भी मिलेगा। आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में।

Methi Dana Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर है ये मसाला, डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण, जानिए कैसे करें सेवन

बेसन बॉडी स्क्रब बनाने की विधि

सामग्री-बेसन, कॉफी, कोकोनट ऑयल

बेसन बॉडी स्क्रब बनाने की विधि-

बेसन बॉडी स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।
फिर आप आप इसमें आवश्यकतानुसार कॉफी और बेसन डालें।
आप इसमें आवश्यकतानुसार कोकोनट ऑयल डालें।
फिर आप इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।
आपका बेसन बॉडी स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है।

इस्तेमाल करने का तरीका-

बेसन बॉडी स्क्रब को नहाते वक्त इस्तेमाल करें।
इसके बाद आप स्क्रब को लगभग 5 से 10 मिनट तक लगाकर स्क्रब करें।
फिर आप इसको कॉटन या पानी की सहायता से साफ कर लें।
अच्छे रिजल्ट के लिए आप स्क्रब को हफ्ते में करीब 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।

कालेपन को दूर करने के घरेलू उपचार-

दही : दही में लैक्टिक एसिड होता है जिसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं। दही को प्रभावित जगह पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे गुनगुने पानी से धो लें।

बेसन : बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है। बेसन और पानी का गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं और सूखने दें। इसे गुनगुने पानी से धो लें।

एलोवेराः जेल खनिजों और विटामिनों से भरपूर होता है जो कोलेजन को बढ़ावा देता है और काली त्वचा को हल्का करता है। आपको बस एलोवेरा जेल को उस क्षेत्र पर 20-30 मिनट के लिए लगाना है।

हल्दी के साथ संतरे का रस-

त्वचा की रोशनी के लिए हल्दी का उपयोग सबसे लोकप्रिय भारतीय उपचारों में से एक है। संतरे का रसभी नींबू की तरह एक प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है इसलिए संतरे के रस के 3 भाग को एक चुटकी हल्दी पाउडर के साथ मिलाएं और त्वचा पर लगाएं। बाद में धो लें।

गुलाब जल और चंदन-

चंदन मलिनकिरण के इलाज के लिए जाना जाता है जबकि गुलाब जल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। पैक के लिए 1 भाग गुलाब जल और चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें और इस मिश्रण को मनचाहे स्थान पर लगाएं और सूखने पर इसे हटा दें।