खेती- किसान को लाभ का धंधा बनाने और अनदाता के कल्याण के लिए केंद्र सरकार जिन तीन कानूनों को लाई थी, उन्हें किसानों ने सिरे से खारिज कर दिया है | सरकार द्वारा इन कानूनों में सुधार की पेशकश भी उसे मंज़ूर नहीं है और उसने देश की राजधानी को घेर कर डेरा डाल दिया है। किसानों की एक ही मांग है की सरकार इन कानूनों को वापस ले। सरकार और किसानों दोनों आमने -सामने है। मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। पूरे देश की निगाहें इस गतिरोध पर है, जो २५ दिन से जारी है।