Fraud
Fraud

भोपाल। राजधानी के भू-माफिया विजय श्रीवास्तव ने अपने साढ़ू भाई व अन्य सहयोगियों की मदद से एक किसान की पांच एकड़ से ज्यादा जमीन हड़प ली।आरोपियों ने जमीन का फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर किसान की जगह किसी अन्य व्यक्ति को भू-स्वामी बनाकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। गोविंदपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

एएसआई वासूदेव सविता ने बताया कि तरावली, गौरहगंज जिला रायसेन निवासी मुन्नी बाई मीणा (65) गृहणी हैं और सहारा स्टेट ग्यारह मील पर रहती हैं। उन्होंने एक शिकायती आवेदन दिया था। जिसमेें उन्होंने बताया कि उनके पति दौलत राम मीणा की बरखेड़ा पठानी में पांच एकड़ 95 डेसीमिल जमीन थी। जिसे विजय श्रीवास्तव ने अपने साढ़ू भाई अमित सक्सेना व संदीप सोनी समेत अन्य के साथ मिलकर हड़प ली है।

जमीन का फर्जी मुख्तयारनामा तैयार किया –

आरोपियों ने मार्च 2019 से अक्टूबर 2022 के बीच जमीन का फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर दौलतराम के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को जमीन कर मालिक बताकर जमीन शैलेद्र के नाम करा ली है। इन आरोपियों में से अमित सक्सेना की पूर्व में मौत हो चुकी है। आवेदन जांच के बाद डीसीपी जोन-टू श्रृद्धा तिवारी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 व 34 के तहत केस दर्ज किया है।

गैरतलब है कि आरोपी विजय श्रीवास्तव के खिलाफ पूर्व में गोविंदपुरा, पिपलानी और अवधपुरी थाना में कई अपराध दर्ज हैं। आरोपी भू-माफिया है। शासन द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान जिला प्रशासन व नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अवधपुरी स्थित आरोपी के अवैध निर्माण को जमीदोज कर दिया था। बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद आरोपी ने नगर निगम द्वारा तोड़ी गई बिल्डिंग में दोबारा मैरिज हाल बना लिया है। आरोपी को अवधपुरी थाना के पास 80 फिर रोड पर एक पेट्रोल पंप भी है।

Bhopal Crime: रिटायर्ड क्लर्क की हत्या करने वाले संदेहियों से पूछताछ, अवैध संबंध का शक

नगर निगम की कार्रवाई रोकने के लिए खुद को आग लगाने की धमकी दी

भोपाल। नारियल खेड़ा में नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमकारियों ने कब्जा कर दुकानें खोल ली थी। रहवासी इसकी शिकायत नगर निगम में कई बार कर चुके थे। जिसके बाद  निगम का अतिक्रमण अमला मौके पर पहुंचा और दुकानों पर बुलडोजर चला दिया। इससे पहले कार्रवाई रोकने के लिए अतिक्रमणकारी राशिद खाने ने कई नेताओं को फोन लगाया, जब बात नहीं बनी तो खुद के शरीर पर आग लगाने की धमकी देने लगा।

हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़कर अवैध कब्जा हटाया। जोन क्रमांक तीन के जोनल अधिकारी राजकुमार बमनेरे ने बताया कि नारियलखेड़ा में हाउसिंग बोर्ड की जमीन है, जिसे कुछ समय पहले नगर निगम को स्थानांतरित कर दी गई है। लेकिन बीते छह महीने से यहां राशिद खान नाम के बदमाश ने कब्जा कर 400 स्कावयरफीट में शेड डालकर दुकानें बना ली थी। इसमें आलमारी, कूलर और टेबल-कुर्सी समेत अन्य उपकरणों का व्यापार किया जा रहा था।

जब अतिक्रमण अमला मौके पर पहुंचा तो राशिद अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बहस करने लगा। जब निगम के अधिकारियों ने उससे जमीन के दस्तावेज दिखाने को कहा तो नहीं दिखा पाया। इसके बाद अतिक्रमण अमले ने दुकानों को खाली करा इसमें बुलडोजर चलवा दिया।

तीस लाख रुपये की जमीन कराई मुक्त

निगम अधिकारियों ने बताया कि राशिद कार्रवाई रोकने के लिए खुद को आग लगाने की धमकी दे रहा था। ऐसे में मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान नगर निगम का राजस्व व अतिक्रमण अमला, हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी और गौतम नगर थाने का पुलिस बल मौजूद रहा। राशिद ने यहां सड़क के किनारे 400 स्क्वायरफीट की जगह पर कब्जा कर रख था। इसकी अनुमानित कीमत तीस लाख रुपये बताई जा रही है।