MP NEWS : प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटों में अलग-अलग हादसों में मप्र में 17 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रदेश के धार जिले में मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच आमने सामने से हुई टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है।

इसी तरह शिवपुरी जिले में एक बारात मैं शामिल बारातियों पर बोलेरो चढ़ गई इस हादसे में 2 बारातियों की मौत हुई है। मुरैना में भूसा से भरे एक ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक ने अस्पताल में दम तोड़ा है। एक अन्य हादसा सिंगरौली में हुआ बस के पलट जाने से 3 लोगों की मौत हुई है वहीं, पन्ना जिले में ट्रैक्टर के पलटने से 2 लोगों की मौत हुई है। इन हादसों में 2८ से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

नरसिंहपुर में तीन लोगों की मौत

नरसिंहपुर के करेली थाना अंतर्गत लिंगा के पास नेशनल हाईवे 44 पर एक मिनी बस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आठ लोग घायल हुए हैं। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान पहलवान सराठे उम्र 60 साल निवासी बांसखेड़ा और उदय ठाकुर उम्र 55 साल निवासी बांसखेड़ा के रूप में हुई है। एक 14 वर्षीय बालक की पहचान नहीं हो पाई है।

हर वक्त पापा से कहती थी मैं फेल हो जाऊंगी, परीक्षा से पहले उठाया ये जानलेवा कदम…

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर करेली थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि सभी लोग बस से बांसखेड़ा से सतधारा शादी में शामिल होने गए हुए थे, वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।