भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने लगी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 42 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इनमें सबसे ज्यादा 27 केस इंदौर में सामने आए हैं। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 8 केस मिले हैं और यहां एक 62 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है।
वहीं कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रॉन के 9 मामले प्रदेश में सामने आए हैं, इनमें 7 ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 285 है और 22 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कोरोना की स्थिति पर सरकार की पूरी तरह नजर रख रही है।
मध्यप्रदेश में पिछले 27 दिनों में 583 कोरोना संक्रमित केस मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा कोरोना केस इंदौर में 247 और भोपाल में 205 मिले हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में अभी तक 75 एक्टिव केस हैं। इंदौर में अभी सबसे ज्यादा 143 एक्टिव केस हैं। इसके बाद उज्जैन में 20 मामले हैं। जबकि भोपाल में 54 होम आईसोलेशन में और 21 अस्पताल में भर्ती हैं।