MBBS
MBBS

Bhopal News: मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की है। इसके तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए एमबीबीएस की विभिन्न श्रेणी में आरक्षित कुल सीटों में से पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित की जाएंगी। सीएम के अनुसार सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की 2 मेरिट लिस्ट बनाई जाएंगी। उन्हें योग्यता के हिसाब से पांच प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। शेष सूची में केवल सरकारी स्कूल के विद्यार्थी रहेंगें।

तीर्थ दर्शन योजना में दिव्यांगों को भी शामिल किया जाएगा-

यह घोषणा सीएम शिवराज की ओर से मंगलवार, 14 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में चर्चा के जवाब में की गई। यहां उनकी ओर से ये भी कहा गया कि तीर्थ दर्शन योजना में दिव्यांगों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं  ‘बाल आशीर्वाद योजना’ जो कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू की गई थी, अब इसमें वे बच्चे भी शामिल हो सकेंगे जिनके माता-पिता का निधन कोविड से नहीं हुआ है। इन अनाथ बच्चों को 24 साल की उम्र तक योजना का लाभ मिलेगा।

विधायकों की स्वेच्छानुदान राशि 50 लाख की जगह अब 75 लाख-

इस योजना के तहत चार हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं। वहीं किसानों के हित में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए अनुदान योजना भी शुरू होगी। वहीं विधायकों की स्वेच्छानुदान राशि 50 लाख की जगह अब 75 लाख कर दी जाएगी। लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को 10 जून से प्रतिमाह एक हजार रुपए मिलने शुरु हो जाएंगे।

25 घंटे बाद बोरवेल से बाहर आया लोकेश, अस्पताल पहुंचाया गया

सीएम शिवराज ने अपने डेढ़ घंटे के भाषण में सरकार की उपलब्धियां विभागवार गिनाई और विपक्ष की ओर से उठाए गए मुद्दों का जवाब भी दिया। वहीं इस दौरान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह और अन्य सदस्यों की ओर से भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसानों की अनदेखी के मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। इस पर शिवराज ने कहा कि झूठ का पुलिंदा लेकर विपक्ष आया है। उनके अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव पर अमृत वर्षा से सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है।