मप्र में 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन 25 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भोपल के बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर के 5 हजार से ज्यादा निशानेबाज हिस्सा लेंगे। इस पूरी प्रतियोगिता का आयोजन मप्र सरकार कर रही है।
सूत्रों की मानें तो इस संबंध में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में इस चैम्पियनशिप को हर स्तर पर सफल बनाना है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना है।
खेल मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि यह अच्छी बात है कि एनआरएआई ने रायफल शूटिंग की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए भोपाल अकादमी को चुना है। खेल मंत्री के निर्देश के बाद अधिकारी आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। जिसके बाद शूटिंग रेंज, दर्शकों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों की बैठने की व्यवस्था, उनके रहने और खाने, ट्रेनरों और वालेंटियर्स के ड्रेस कोड, मशीनरी, आर्मरी की व्यवस्था की जा रही है।