अशोकनगर। शाढ़ौरा नगर परिषद के सीएमओ की गाड़ी के किसी बदमाश ने राड और डंडों से शीशे तोड़ दिए। आसपास के लोगों और ने सीएमओ जब गाड़ी से शीशे टूटने की आवाज सुनी तो उन्होंने अपने घरों से बाहर निकलकर देखा तो गाड़ी के शीशे तो टूटे थे लेकिन लोगों की आहट सुनते ही तोड़ने वाला वहां से भाग गया। कार के शीशे तोड़ने की घटना जियो सेंटर के पास की बताई जा रही है। घटना के बाद सीएमओ ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सर्च के बाद आरोपी को पकड़ कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाढ़ौरा नगर परिषद के सीएमओ यशवंत सिहं राठौर देर रात अपने घर पहुंचे थे। गाड़ी बाहर खड़ी करके जब वे अपने घर के अंदर गए ही थे। उसके 10-15 मिनट बाद ही किसी के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगीं। थोड़ी देर बाद जब आवाज तो थम गई लेकिन कार के कांच टूटने की आवाज आने लगी। आवाज सुनकर जब सीएमओ बाहर आए तो देखा कि कार के शीशे पूरी तरह टूटे हुए हैं। किसी बदमाश ने डंडों से सीएमओ की गाड़ी के सारे शीशे तोड़ दिए थे।
इसकी सूचना सीएमओ ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी के टूटे कांच का मुआयना किया और बदमाश की तलाश शुरू की तो जल्द ही आरोपी पकड़ा गया। इससे पहले राजधानी भोपाल के मातामंदिर इलाके में और कोटरा इलाके में भी कारों के कांच तोड़ने की घटनाएं हो चुकी हैं।