भोपाल। शिकार के शौकीन शहर भोपाल का एक शगल मछलियों का शिकार भी है। अपनी कड़ी मेहनत, खास कला और इससे हासिल हुई खुशी का एक अंदाज इन मछली शिकारियों में देखी जाती है। इसी कला के माहिरों ने इस खास कला को खेल और खेल से आगे बढ़कर टूर्नामेंट में तब्दील कर लिया है। राजधानी भोपाल में एक अनोखा टूर्नामेंट देखने को मिला। जहां ना तो बेट था, ना बॉल, लेकिन टूर्नामेंट का नजारा कुछ और ही था। टूर्नामेंट को देखने के लिए कई शहरों के लोग देखने पहुंचे थे। यह टूर्नामेंट बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा।
कई शहरों के खिलाड़ियों ने भाग लिया
टूर्नामेंट के संचालक आमिर खान ने बताया कि टूर्नामेंट मछली मारने के इस टूर्नामेंट में जितनी बड़ी मछली जो व्यक्ति मारेगा, उसको उतना बड़ा पुरस्कार दिया जाएगा, की तर्ज पर आयोजित किया गया। इसमें राजधानी समेत कई शहरों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके परिणाम में भोपाल के सफन भाई, रमीज भाई, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद नसीम, टीबी गुरुंग, अशरफ भाई, नसीब भाई, अज़ीम भाई मुश्ताक भाई के हिस्से आया। राशिद भाई खरगोन को सर्वश्रेष्ठ मछुआरे का पुरस्कार मिला। जबकि आरिफ भाई भोपाल मोस्ट सीनियर एंगलर अवार्ड से नवाजे गए।
12 हजार घूस लेते सहायक राजस्व अधिकारी पकड़ाया, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
रफीकुद्दीन भाई भोपाल मोस्ट यंग एंगलर, एंगलर रिजवान अहमदाबाद घोषित किए गए। आयोजन लेट राजा भोज फिशिंग टूर्नामेंट 2023 हथईखेड़ा बांध पर संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के आयोजक आमिर खान (एंगलर्स टैकलइंडिया), निदेशक शफीक अहमद, शहीद अहमद, शकील अहमद, शारिक अहमद थे।