शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में एक बार फिर बाघों की दहाड़ गूंजेगी। माधव राष्ट्रीय उद्यान में 27 साल बाद फिर बाघ दहाड़ेंगे। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में बाघों की आवाज सुनाई देगी। सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 बाघ बाड़े मे छोड़ेंगे। इसको लेकर मंत्री सिंधिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
माधव नेशनल पार्क में दो बाघ छोड़े जाएंगे-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अब माधव राष्ट्रीय उद्यान में तीन नहीं, बल्कि दो बाघ ही छोड़ेंगे। पन्ना से जो मादा बाघ लाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना में बाघिन को ढूंढ लिया गया है, लेकिन उसके शरीर पर घाव बताया जा रहा है जिसके कारण उसे आज लाया जाना संभव नहीं होगा। ऐसे में अब बांधवगढ़ से लाई गई एक मादा और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाए गए एक बाघ को ही बाड़े में छोड़ा जाएगा।
इस पूरे प्रकरण में पन्ना टाइगर रिजर्व की गंभीर लापरवाही सामने आई है। वहां पर मादा बाघ को पहले से एनक्लोजर में नहीं रखा गया। अधिकारी उसे सेटेलाइट कालर के जरिए पकड़कर टेंकुलाइज करने की तैयारी में थे, लेकिन अंतिम समय पर बाघिन की लोकेशन नहीं मिली।
शिवपुरी और मध्य प्रदेश के लिए कल एक ऐतिहासिक दिन है। मैं समस्त प्रदेशवासियों को इसमें सहभागी बनने का आग्रह करता हूँ। माधव नैशनल पार्क में बाघों का पुनर्स्थापन, मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके सपनों को साकार करने के साक्षी बनें। pic.twitter.com/DNOri2vSnB
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 9, 2023
मंत्री सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा “बाघों का माधव नेशनल पार्क (मध्य प्रदेश) में पुनर्स्थापन, मेरे पूज्य पिताजी माधवराव सिंधिया के स्वप्न को साकार करेगा, इन प्रयासों को सफलता की ओर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार। शिवपुरी और मध्य प्रदेश के लिए कल एक ऐतिहासिक दिन है, मैं समस्त प्रदेशवासियों को इसमें सहभागी बनने का आग्रह करता हूं। माधव नेशनल पार्क में बाघों का पुनर्स्थापन, मेरे पूज्य पिताजी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके सपनों को साकार करने के साक्षी बनें।
आज 10 मार्च को दिवंगत माधव राव सिंधिया की जन्मजयंती है, इस मौके पर पार्क में 2 बाघ छोड़ें जाएंगे। पन्ना, बांधवगढ़ से एक- एक मादा और भोपाल से एक नर टाइगर को शिफ्ट किया जाएगा। कुल 5 बाघ लाने की तैयारी के तहत पहले चरण में तीन बाघ लाएंगे। 4 हजार हेक्टेयर का बड़ा घेरा बनाया गया है। बाड़े को तीन भागों में बांटा गया है। बाड़े की ऊंचाई करीब 16 फीट है। तीनों बाघों के लिए अलग-अलग बाड़े बनाए गए है।
विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से 9 फरवरी की देर रात को एक बाघिन को शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान में विशेष सुविधाओं से युक्त ट्रक में रवाना किया गया। बता दें उस बाघिन को 4 मार्च को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र से रेस्क्यू कर इन्क्लोजर में मॉनिटरिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रखा गया था।
माधव नेशनल पार्क में टाइगर छोड़ेंगे CM-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के स्टेट हेंगर से विशेष प्लेन के जरिए दोपहर 12 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। यहां से वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 12:55 पर शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे। सीएम सहित सिंधिया दोपहर 01:25 मिनट पर माधव नेशनल पार्क में बनाए बाघों के बाड़े के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सीएम शिवराज सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 बाघों को बाड़े में छोड़ेंगे साथ ही टाइगर मित्रों से चर्चा भी करेंगे।