भोपाल। देशभर के 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो रही है। पहली कक्षा के लिए आनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल तक होगा। जो भी अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा कक्षाओं में सीटों का आरक्षण केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा।
पहली सूची का प्रकाशन 20 अप्रैल को
पहली सूची का प्रकाशन 20 अप्रैल को किया जाएगा। दूसरी सूची 28 अप्रैल और तीसरी सूची चार मई को जारी किया जाएगा। इसके अलावा दूसरी कक्षा एवं इसके ऊपर के कक्षाओं (11वीं के अलावा) में प्रवेश रिक्तियों के आधार पर आफलाइन माध्यम से होंगे। वहीं तीन अप्रैल से 12 अप्रैल तक सीटें खाली रहने पर आवेदन किए जाएंगे। दाखिले से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभिभावक स्कूल से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि राजधानी भोपाल में पांच केंद्रीय विद्यालय हैं।
भोपाल के केवी में 650 सीटें उपलब्ध
मैदा मील स्थित केवी-1, शिवाजी नगर में केवी-2, केवी-3 होशंगाबाद रोड और केवी-4 बंगरसिया और केवी-5 बैरागढ़ में स्थित है। इन सभी स्कूलों में कुल मिलाकर पहली कक्षा में करीब 650 सीटें उपलब्ध है। अभिभावकों ने कहा कि बहुत दिनों से वे केवी के पंजीयन के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे थे। अब प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो वे आवेदन करेंगे।
KVS Admission 2023 नोटिफिकेशन
नोटिफिकेशन में केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा की सभी सीटों और अन्य कक्षा की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स में से सिलेक्टेड स्टूडेंट्स की लिस्ट की तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, पहली लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस लिस्ट के आधार पर एडमिशन 21 अप्रैल से लिया जाएगा।
अन्य कक्षाओं की लिस्ट 17 अप्रैल को जारी
सीटें खाली रहने पर दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को और तीसरी लिस्ट 4 मई 2023 को जारी की जाएगी। वहीं, अन्य कक्षाओं के लिए सिलेक्टेड स्टूडेंट्स की लिस्ट 17 अप्रैल को जारी होगी और एडमिशन 18 से 29 अप्रैल तक लिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 1 और अन्य कक्षाओं के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर किए जा सकेंगे।
आवेदन के लिए ये डाक्यूमेंट्स जरूरी
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- पेरेंट्स का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
- वैलिड मोबाइल नंबर और मेल आईडी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा, सुरक्षा में दो हजार पुलिसकर्मी तैनात
ऐसे करें आवेदन
केवीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। होमपेज पर खुद को रजिस्टर करके लॉग इन कोड जनरेट करें। आवेदन पत्र भरें। जरूरी दस्तावेजों की सूची के साथ एक आवेदन सबमिशन कोड भेजा जाएगा। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और प्रवेश के समय जमा करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को एक साथ रखें।
- ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए लाॅग इन करें। सभी जरूर डिटेल्स भरें।
- एडमिशन फाॅर्म भरें और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- स्कूल का चयन करें और सबमिट कर दें।