कटनी। कटनी जिले में सहायक राजस्व अधिकारी को 12 हजार रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। उनके पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कटनी के बरही के नगर परिषद का है। सहायक राजस्व अधिकारी अक्षय जोशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाने के लिए पैसों की डिमांड की थी। जिसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त की टीम से की गई, जिसके बाद आज ट्रैप की कार्रवाई हुई।
लोकायुक्त जबलपुर के अधिकारी दिलीप झड़बड़े ने बताया कि फरियादी भीम प्रसाद कचेर ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की थी कि पत्नी के नाम पीएम आवास योजना का मकान मिलना था, जिसमें नाम जोड़ने के लिए 30 हजार रूपये मांगी गई थी। सहायक राजस्व अधिकारी अक्षय जोशी को 12 हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा है।
कांग्रेस नेता के घर चोरी, 50 हजार रुपए नगद और लाइसेंसी पिस्टल ले गए चोर
बता दें कि इससे पहले कटनी और प्रदेश के कई जिलों में लोकायुक्त रिश्वतखोरों पर लगाम लगा चुकी है। बावजूद इसके अधिकारी और कर्मचारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। किसी न किसी मामले में पैसों की डिमांड करते रहे हैं। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।
उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें : मुख्यमंत्री
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर उपभोक्ताओं को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया पर दिए अपने संदेश में कहा कि “उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों को जानना और दूसरों को भी जागरूक बनाना आवश्यक है।” मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों को जागरूक उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संकल्प लेने और दूसरों को भी जागरूक करने का आहवान किया है।