Sehore News: वैसे तो पुलिस थाना अपराधों को रोकने के लिए बनाया जाता है लेकिन हाल ही मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में पुलिस पहली बार एक अनोखी पहल की है। शाहगंज थाने में पदस्थ गर्भवती महिला एसआई को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गोद भराई रस्म अदा की गई। गोद भराई के लिए थाने को फूलों से सजाया गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला एसआई की गोद भराई की रस्म पूरी की। शाहगंज थाने की इस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई रस्म-
इस कार्यक्रम में शाहगंज टीआई पंकज वाडेकर ने उनका भाई का दायित्व निभाया। इसके बाद एसआई पूनम राय का मायके की तरह वेलकम किया गया। पुलिस थाने में ही महिला एसआई करिश्मा को लाल चुनरी ओढ़ाकर बैठाया गया और साथी महिला पुलिस कर्मियों ने रस्मों को पूरा किया। इस दौरान पूनम को गिफ्ट भी दिए गए। इस दौरान हिंदू रीति रिवाज के अनुसार थाना परिसर में एसआई पूनम राय की गोद भराई की रस्म अदा की गई, जिसमे थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मियों सहित उपनिरीक्षक राजेन्द्र उइके एवं समस्त पुलिस स्टॉप उपस्थित रहा मध्यप्रदेश पुलिस की ये अनोखी पहल क्षेत्र में पहली बार देखी गई जिसको लेकर थाना परिसर में एक जश्न सा माहौल हो गया।
MP News: मालिक शादी में गया, नौकर ने तोड़ दी तिजोरी, उदयपुर में कर रहा था ऐश
शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर नेबताया कि थाने में सभी एक परिवार की तरह काम करते हैं। एसआई पूनम परिवार से दूर रहकर लंबे समय से थाने में काम कर रही हैं। किसी को कोई भी समस्या होती है तो थाने एक परिवार की तरह या कहें सभी अपने आसपास के लोग ही मदद के लिए सबसे पहले आगे आते हैं रिश्तेदार तो बाद में आते हैं।
पूनम परिवार से दूर अपने काम, जन सेवा में लगी रहती है। दिनभर महिलाओं की रिपोर्ट यहां वहां इसके बावजूद वह काम कर रही हैं। बड़ा भाई समझकर एक सरप्राइज प्लान कर पूरे थाने के लोगों ने गोद भराई की रस्म की गई।
CONCLUSION:
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।