– मामले से नाराज संत समाज सांसद-कलेक्टर को वेबसीरीज का नाम बदलवाने के लिए देगा ज्ञापन
भोपाल में चल रही वेब सीरिज आश्रम-3 की शूटिंग को लेकर रविवार को जमकर विवाद हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ता पुरानी जेल स्थित शूटिंग स्थल पर प्रकाश झा से मिलने पहुंचे थे, लेकिन जब डायरेक्टर्स की टीम ने बजरंगियों को प्रकाश झा से मिलने से रोका, तो हंगामे की स्थिति बन गई। इसके बाद मौके पर मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वेनिटी वैन सहित कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। जब डायरेक्टर प्रकाश झा मौके पर विवाद को शांत कराने पहुंचे तो उन पर स्याही फेंकी गई।
बताया यह भी जा रहा है कि झा की टीम ने मौके पर मौजूद फोटो जर्नलिस्ट को घेर लिया और घटना से संबंधित सभी फोटो को डिलीट करवा दिया गया। हंगामे को बढ़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को शूटिंग स्थल से खदेड़ दिया। साथ ही डायरेक्टर की टीम को भी जमकर फटकार लगाई। पूरा घटनाक्रम देर शाम तक चलता रहा।
सभी के अपने-अपने तर्क :
इस पूरे मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वेबसीरीज के माध्यम से कथित तौर पर हिंदू आश्रमों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। अगर वेबसीरीज का नाम नहीं बदला गया तो यह विरोध आगे भी जारी रखने की चेतावनी दी गई है। वहीं डायरेक्टर प्रकाश झा ने वेबसीरीज का नाम बदलने का आश्वासन बजरंग दल कार्यकर्ताओं काे दिया है। साथ ही मामले की शिकायत पुलिस में करने से भी मना कर दिया है। पुलिस का कहना है कि यदि मामले की शिकायत होगी तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस ने नभिजीत, जीवन शर्मा, दिलीप और करण पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।
जिस वैनिटी वेन में थे बॉबी देओल उसी पर हमला :
बताया जा रहा है कि जिस वैनिटी वेन में बाॅबी देओल और प्रकाश झा थे। बजरंग दल के 300 कार्यकर्ताओं ने सीधे उसी को निशाना बनाया। इस दौरान फिल्म के क्रू मेंबर्स शूटिंग में व्यस्त थे। अचानक हुए हंगामे के कारण किसी को भी कुछ समझ में नहीं आया और विवाद ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि स्याही फेंकने के पहले बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने झा के साथ झूमाझटकी भी की थी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव कर उन्हें अलग किया। इस दौरान कार, मशीनरीज और ट्रक में रखे कुछ सामान को भी तोड़ दिया गया।
बजरंग दल के बाद संत समाज ने भी शुरू किया विरोध :
मामले पर अखिल भारतीय संत समिति ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है। समिति सोमवार को वेब सीरीज की शूटिंग रुकवाने के लिए भारत भक्ति अखाड़े महामंडलेश्वर और सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को ज्ञापन दिया है। समिति के प्रवक्ता महंत अनिलानंद ने जानकारी दी है कि संत समाज सांसद और भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि वेब सीरीज के नाम से पूरा हिंदू समाज का नाम बदनाम किया जा रहा है।