भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र में एक कारोबारी की जमीन पर अवैध रूप से बैंक रिकवरी एजेंट ने अपने साथियों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया। पुलिस ने आवेदन जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना पुलिस के मुताबिक अमलताश परिसर शाहपुरा निवासी आदित्य भटनागर पुत्र ज्ञानेंद्र भटनागर(46) कारोबारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि बिरासा हाईट के पीछे ग्राम बंजारी कोलार में उनकी व उनके परिवार की 15 एकड़ जमीन है। इस जमीन अंश भाग पर उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन ले रखा था। उक्त जमीन में से एक एकड़ जमीन को बैंक ऑफ बड़ौदा ने वैध प्रक्रियाओं का पालन न करते हुए नीलाम कर दिया था।
इसके बाद उन्होंने डीआरटी जबलपुर व इलाहबाद में केस लगाया है, जो कि विचाराधीन है। बावजूद इसके बैंक के रिकवरी एजेंट अबरार अहमद ने 13 मार्च की सुबह करीब 6 बजे अपने साथी जगदीश प्रसाद शर्मा, माखन सिंह दांगी समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया।
इस बात का पता चलने पर उन्होंने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उनकी एक बात नहीं सुनी और जीमन पर अपना कब्जा बनाए रखा। इसके बाद फरियादी ने एक लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने रिकवरी एजेंट अबरार अहमद और उसके साथियों के खिलाफ अवैध तरीके से कब्जा करने का केस दर्ज किया है।