सारांश टाईम्स, भोपाल
उत्तरप्रदेश के नोएडा में आयोजित बैटरी पॉवर ऑन बिजनेस एक्सपो में देश की जाने-माने उद्यमी शामिल हुए हैं। इसमें मध्यप्रदेश से भी अनेक स्टार्टअप्स और उद्यमियों ने शिरकत की है। इसमें प्रदेश के युवा उद्यमी विजय नंदन भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बैटरी बॉक्स बनाने वाली देश के जानी-मानी कंपनी के ऑनर प्रतीक कपाडिय़ा से मुलाकात की। बैटरी उद्योग से जुड़े युवा उद्यमी विजय नंदन ने मध्यप्रदेश में बैटरी उद्योग को लेकर उनसे चर्चा की।
युवा नीति : युवाओं ने सरकार से माँगा रोजगार, भत्ता सहित इतना कुछ
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी रखा था प्रस्ताव
मप्र में बैटरी निर्माण के क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं को देखते हुए प्रतीक कपाडिय़ा को विजय नंदन ने बताया कि वे निकट भविष्य में यहां इलेक्ट्रिक व्हीकल में लगने वाली बैटरी के निर्माण को लेकर कार्ययोजना बना रहे हैं। इसके लिए बीते महीने मप्र के इंदौर शहर में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी उनकी उद्यमियों और उद्योग जगत से जुड़े निवेशकों से चर्चा हुई है। नंदन ने यह प्रस्ताव राज्य सरकार के सामने भी रखा है। चर्चा के दौरान बैटरी सप्लाई से जुड़े बड़े कारोबारी साहिर बैग भी उपस्थित थे।