Bhind Crime News
Bhind Crime News

Bhind News: भिंड जिले की पुलिस का नया कारनामा सामने आया हैं। वैसे तो हम सब जानते है कि पुलिस चोरों को पकड़ती हैं। और चोरों से हमारी रक्षा करती है। लेकिन जब पुलिस खुद ही चोर हो जाए तो आम जनता बेचारी क्या करें। पुलिस का ऐसा काला कारनामा सामने आया, जहां पुलिस विभाग की सब जगह किरकिरी हो रही है।

भिंड जिले की पुलिस लाइन में विभाग के तीन जवानों ने पुलिस विभाग के करीब आधा दर्जन वाहनों से 250 लीटर डीजल चोरी कर बेच दिया। बेचे गए डीजल की कीमत करीब 24 हजार रुपये बताई जा रही है। मामला सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिस वाहनों का डीजल गेज नाप कर कार्यालय परिसर के मैदान में खड़ा कराया गया था, दूसरे दिन सुबह जब गाड़ियों को चेक किया गया तो गाड़ियों के आसपास डीजल फैला हुआ पाया गया। जांच करने पर आधा दर्जन गाड़ियों के टैंक खाली पाये गये, लिहाजा डीजल चोरी होना पाया गया। इस बात की जानकारी आरआई रजनी गुर्जर एवं सूबेदार अखिलेश शर्मा को दी गई।

जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शहर कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 526/ 22 में 24 हजार रुपये कीमत का 250 लीटर डीजल अज्ञात चोरों द्वारा चुराए जाने का मामला दर्ज किया गया है। चोरी में शामिल पुलिसकर्मियों में एक जवान पुलिस के वरिष्ठ अफसर की लग्जरी कार का ड्राइवर है।
बताया जा रहा है कि जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले की जांच की तो देहात थाना में पदस्थ जवान अभिनेंद्र सिकरवार, चालक संदीप और शिवा शर्मा पर कार्रवाई हुई है। इन तीनों पर डीजल चोरी किए जाने का शक जाहिर किया गया है। इसी के चलते अफसरों ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है। डीजल चोरी करने के बाद जवानों ने पुलिस के कुछ जवानों को डीजल खरीदने का ऑफर भी दिया था। अब इस पूरे मामले में पुलिस की किरकिरी हो रही है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मामले पर जवाब नहीं दे रहा है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के पर्सनल सेक्रेटरी बनाए गए IAS अधिकारी तेजस्वी नायक

गोरमी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड-

भिंड के बीहड़ में गोरमी पुलिस ने अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। मुखबिर की सूचना में पुलिस ने तत्काल कार्रवाही करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने वाला कच्चा माल जब्त किया है। पुलिस ने मौके से 10 देसी कट्टे, जिंदा राउंड और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का रॉ मैटेरियल को जब्त किया है। साथ ही एक आरोपी गिरफ्तार को भी गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं। यह कार्रवाई गोरमी थाना पुलिस ने की है।

एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कचनाव गांव के बीहड़ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। मुखबिर से इस बारे में सूचना मिलने पर तत्काल गोरमी पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान वहां से काफी मात्रा में हथियार बनाने के सामान और 10 देसी कट्टे बरामद किए गए। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।