भोपाल। गुनगा थाना क्षेत्र स्थित बांदीखेड़ी जोड़ बैरसिया की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर तूफान जीप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा रविवार शाम करीब पांच बजे के आसपास हुआ। हादसे में 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति और दस साल की मासूम की मौत हो गई। हादसे के समय बाइक सवार रिश्तेदार बैरसिया होते हुए निशतपुरा की तरफ लौट रहे थे, जबकि जीप भोपाल से गुनगा की तरफ जा रही थी। हमीदिया अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि जमुना प्रसाद पिता दौलत राम (60) गोया कॉलोनी निशातपुरा में रहते थे। वे अपने रिश्तेदार अचल सिंह और दस साल की मासूम हिमांशी के साथ गुनगा से लौट रहे थे। उन्हें बैरसिया होते हुए निशातपुरा गोया कॉलोनी जाना था। वे लोग बांदीखेड़ी जोड़ पर पहुंचे ही थे कि भोपाल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार तूफान जीप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद सभी को एंबुलेंस हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची थी, वहां जमुना प्रसाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि अचल सिंह को पेट में और शरीर में गंभीर चोट हैं। इसी प्रकार मासूम हिमांशी को पीट में गंभीर चोट आई है। टक्कर मारने के बाद तूफान जीप का चालक जीप मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी जीप बरामद कर ली है।
Rewa Crime: बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यापारी को गोली मारकर लूटा
काम से लौटे युवक ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाई
भोपाल। कमला नगर स्थित पुराना सबरी नगर में एक युवक ने रविवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। आज पीएम के बाद परिजन के बयान दर्ज किए जाएगे। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।
एएसआई हरिराम बंसल ने बताया कि कालू उर्फकमल कांत यादव पिता नरेश यादव (35) पुराना सबरी नगर में रहता था। उसके साथ मां और छोटा भाई समेत बहू रहती थी। कालू अविवाहित था और शराब पीने का आदी था। रविवार शाम वह काम से लौटा था। इस दौरान मां और बहू बाहर बैठकर पड़ोसियों से बातचीत कर रहे थे, जबकि छोटा भाई बाहर काम पर गया था।
शाम करीब सात बजे के आसपास घर लौटने के बाद उसने अंदर से दरवाजे बंद कर लिए और फांसी लगा ली। मां और बहू ने काफी आवाज दी, लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खुला। मां ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति को पीछे बनी बालकनी से जाकर देखने का कहा था।
वह बालकनी से देखने पहुंचा तो उसे कालू फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। इसके बाद परिजन ने दरवाजे तुड़वाकर कालू को फांसी के फंदे से उतार लिया था। रात करीब दस बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव पीएम के लिए भेज दिया। एएसआई बंसल का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर सुसाइड नोट नहीं मिला है।