भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली लौट जाने के बाद भी भोपाल मोदीमय ही नज़र आ रहा है। बता दें कि भोपाल के जंबूरी मैदान में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी का भोपाल में मेगा रोड शो आयोजित हुआ था। इस दौरान पूरा शहर प्रधानमंत्री के रंग में रंग गया।
आधे किलोमीटर में इस भव्य रोड शो के लिए करीब 30 मंच बनाए गए। इस रोड शो के दौरान राजधानी की सड़कें प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए राज्यभर से आए लोगों से पट गईं। प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों में विशेष आतुरता और दीवानगी देखी गई। रोड शो में जगह-जगह पीएम पर फूलों की बारिश भी हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में कई जनजातीय कलाकारों ने गुदुम बाजा, टिमकी, ढफ, मंजीरा और शहनाई जैसे वाद्य यंत्रों के साथ कई लोकनृत्य पेश किए।
जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम स्थल पर मुस्लिम महिलाएं भी बहुत बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। उन्होंने ट्रिपल तलाक क़ानून के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित बीजेपी के कई नेता भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचे।
प्रधानमंत्री के संबोधन की खास बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनजातीय समुदाय का कल्याण उनके सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि इस समुदाय के लोगों को उनका हक पूरी तरह मिल सके।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनजातीय बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में पहले भाषा के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन नई शिक्षा नीति में हमारी सरकार ने स्थानीय भाषा को दी है इसका सीधा सीधा लाभ हमारे जनजाति बच्चों को मिलेगा।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनजातीय समाज के हितों की रक्षा और कल्याण के लिए जिस राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत थी वह दर्शकों तक देश में राज करने वालों के मन में नहीं था।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिना जनजातीय समुदाय के इस देश के इतिहास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह जनजातीय समुदाय ही था, जिसने एक राजकुमार को मर्यादा पुरुषोत्तम राम बना दिया।
- भगवान बिरसा मुंडा मामा टंट्या भील रानी दुर्गावती और रानी कमलापति के बलिदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह देश कभी नहीं भूलेगा, हम इन अमर शहीदों का कर्ज हम कभी नहीं चुका सकेंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब पूरे देश में हर साल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाएगी।
नए भारत का रानी कमलापति वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पीएम ने किया लोकार्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल में 100 करोड़ की लागत से बनाए गए वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। ऐसे में भारतीय रेल का गोंडवाना के गौरव से जुड़ना अविस्मरणीय घटना है। मप्र के सभी निवासियों को मैं इस अवसर पर बधाई देता हूं।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ईमानदारी से प्रयास करने पर बदलाव और सुधार नजर आता है। उन्होंने कहा कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह ही देश के 175 से अधिक रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदली जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल अब भविष्य के लिए तैयार हो रही है और आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान दे रही है। पीएम ने कहा कि पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान इस काम में सहायक सिद्ध होगा।
इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भोपाल के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का सिर्फ कायाकल्प ही नहीं हुआ है, बल्कि गिन्नौरगढ़ की रानी, कमलापति जी का इससे नाम जुड़ने से इसका महत्व भी और बढ़ गया है। गोंडवाना के गौरव से आज भारतीय रेल का गौरव भी जुड़ गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रामायण सर्किट की तरह कुछ और ट्रेन शुरू की जाएंगी। आने वाले 2 सालों में 75 नई वंदे- मातरम ट्रेनों की शुरुआत होगी। पीएम मोदी ने आज उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज ब्रॉडगेज रेल खंड, भोपाल-बरखेड़ा रेल खंड की तीसरी रेल लाइन और गुना-ग्वालियर रेलखंड के बिजलीकरण का भी लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री ने थपथपाई शिवराज सरकार की पीठ
उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि शिवराज जी ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। पीएम ने कहा कि, ‘राशन आपके ग्राम’ योजना से आपको राशन भी मिलेगा और आपका समय भी बचेगा।
प्रधानमंत्री ने जनजातीय समुदाय की ओर से मिल रहे स्नेह और विश्वास के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है। जब देश अपना पहला जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। उन्होंने सभी को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर शुभकामनाएं भी दीं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा भोपाल में पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण। #जनजातीय_गौरव_दिवस #NayeBharatKaNayaStation https://t.co/5j2xWnr6Vn
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 15, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया कांग्रेस को आड़े हाथ
जनजातीय गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदिवासियों का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि आपने रानी कमलापति के नाम पर हबीबगंज स्टेशन का नाम किया.
वहीं कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “पुरानी सरकारों ने केवल एक परिवार का महिमामंडन किया। षडयंत्र कर के आदिवासियों के योगदान को भुला दिया गया। प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस की घोषणा करके भारत माता का कर्ज उतारा है।”
अपने संबोधन में चौहान ने कहा, “भोपाल केवल नवाबों का इतिहास नहीं था, बल्कि अफगानी लुटेरे दोस्त मोहम्मद ने गोंड रानी कमलापति को इतना परेशान किया कि उन्हें जल समाधि लेना पड़ी। पीएम मोदी ने ऐसी रानी के नाम को सम्मान देकर अभूतपूर्व काम किया है।”