भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक कॉलेज छात्रा को उसके बैंक खाता को चालू करने के लिए ई-केवायसी के नाम पर डिटेल लेकर खाते से 46 हजार से अधिक की राशि निकालने का मामला सामने आया है। घटना पुरान है। युवती ने साइबर सेल में शिकायत की थी। साइबर सेल ने जांच के बाद जीरो पर कायमी कर विवेचना के लिए डायरी अशोका गार्डन थाने को भेजी है।
उसका एक बैंक खाता एचडीएफसी में है-
अशोका गार्डन थाने के उप निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि चेतना झपाटे पुत्री रामकिशोर झपाटे (22) जैन मंदिर के पीछे अशोका गार्डन में परिवार के साथ रहती है। उसका एक बैंक खाता एचडीएफसी में है। 10 सितंबर को एक जालसाज ने छात्रा को फोन किया कि खाता पुराना हो रहा है, ईकेवायसी करके चालू करना है, नहीं तो पैसे नहीं निकाल पाओगी। युवती ने खाता खुलवाने और ईकेवायसी की सहमति दे दी।
इसके बाद जालसाज जो-जो डिटेल मांगता गया, युवती उसको बताती चली गई। युवती के मोबाइल में आए दो ओटीपी भी उसने जालसाज को बता दिए। इसके बाद मैसेज देखा तो उसके खाते से 46,349 हजार रुपए निकल चुके थे। युवती की शिकायत पर साइबर सेल ने जांच के बाद आईपीसी की धारा 419, 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर से मांगा जवाब
भोपाल। भोपाल के कलेक्टे्रट परिसर के सामने बने फु ट ओवर ब्रिज (एफ ओबी) के दोनों तरफ की लिफ्ट दो साल से बंद होने और इसके कारण बुजुर्गो को परेशानी होने के मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने कलेक्टर को प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है।
आयोग के संज्ञान में आया है कि लिफ्ट बंद होने से कलेक्टर कार्यालय पहुंचने वाले बुर्जुगों को 50 सीढिय़ां चढऩा-उतरना पड़ती हैं, ऐसे में बुजुर्गो की सांसे फूल जाती हैं और वह परेशान होते हैं। बीते गुरूवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन का काम कराने के लिए कलेक्ट्रेट पंहुची, लेकिन लिफ्ट बंद होने के कारण उन्हें सीढिय़ां चढऩी पड़ी। इससे बुजुर्ग महिला की सांस इतनी फू ल गई, कि वह किसी को अपना नाम भी नहीं बता पा रहीं थीं। एफ ओबी से रोजाना दो हजार लोग कलेक्ट्रेट में आवाजाही करते हैं।
खेत में सो रहे किसान का उठा ले गया बाघ –
आयोग ने महाराष्ट्र के मेलघाट टाइगर रिजर्व से लगे बुरहानपुर जिले के देड़तलाई क्षेत्र में बाघ द्वारा एक किसान पर हमला कर उसे मार देने के मामले में संज्ञान लिया है। किसान का शव बीते गुरूवार को उसके खेत से 100 फि ट की दूरी ताप्ती नदी के किनारे मिला। बाघ किसान का आधा शव खा चुका था।
परिजनों को आधा शव ही मिला। बाघ के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत फैली है। मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा वन मंडलाधिकारी, बुरहानपुर से 15 दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने इन दोनों अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मृतक के परिजन को मुआवजा राशि दिए जाने के संबंध में एवं क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी दें।
मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चे बीमार –
आयोग ने बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी ब्लाक के उमरी गांव में बीते बुधवार को मध्यान्ह भोजन करने के बाद प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के बीमार हो जाने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती हो जाने के संबंध में संज्ञान लिया है। बीएमओ ने बताया कि प्राथमिक शाला के 17 और आंगनबाड़ी के 5 बच्चे बीमार हैं, उनका उपचार हो रहा है, सभी की हालत ठीक है। प्रशासन ने प्राथमिक शाला व आंगनबाड़ी केन्द्र में परोसे गये मध्यान्ह भोजन के सैम्पल ले लिये हैं। मामले ने आयोग ने कलेक्टर बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।