Bhopal News: एक प्राइवेट स्कूल की टीचर की तीन साल पहले फेसबुक पर युवक से दोस्ती हो गई। कुछ दिनों बाद ही शादी का वादा किया तथा टीचर के घर पहुंंचकर उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद तीन साल तक वह शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों जब उसने शादी करने से मना कर दिया तो मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल टीचर से फेसबुक पर दोस्ती –
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 39 वर्षीय युवती स्कूल शिक्षिका है। उसके पिता वृद्ध हैं तथा भाई भी बीमार हैं। वह अपने वेतन से ही घर का खर्च चलाती है। दिसंबर 2019 में उसके फेसबुक अकाउंट पर पंकज डेहरिया नाम के युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। पंकज ने बताया था कि वह छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला है तथा ड्रायवरी करता है।
शिक्षक भर्ती को लेकर मंत्री को घेरने निकले थे युवक, पुलिस ने पहुंचा दिया थाना…
दोस्ती होने के कुछ दिनों बाद ही वह भोपाल आया। इस समय युवती के परिवार के लोग कुछ दिनों के लिए बाहर गए हुए थे। उसने शादी का झांसा देते हुए युवती के साथ दुष्कर्म किया। वापस जाने के बाद उसने अपने परिवार के लोगों से युवती की बात कराई। इसके बाद उसने कई बार भोपाल आकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पिछले दिनों युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो उसने शादी करने से मना कर दिया। युवती ने कल कोलार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वैल्डर ने फांसी लगाई-
हनुमानगंज पुलिस के अनुसार फरमान अली पुत्र इकबाल (28)निवासी गली नंबर दो फूटा मकबरा छोला रोड वैल्डिंग का काम करता था। उसके दो मासूम बेटे हैं। करीब पांच साल पहले उसने लव मैरिज की थी। कल शाम करीब सवा सात बजे उसने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। आत्महत्या के पूर्व वह घर के बाहर ही दोस्तों के साथ बैठा था। जहां उसने किसी परेशानी अथवा तनाव का जिक्र नहीं किया था।