Bhopal Crime
Bhopal Crime

Bhopal News: हथियारों को सप्लाई करने वाले तथा आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे बदमाश कपिल यादव को क्राइम ब्रांच ने कल रोशनपुरा इलाके से मय पिस्टल गिरफ्तार कर लिया। करीब दो महीने पहले उसने फुरकान नाम के बदमाश को पिस्टल दी थी। फुरकान ने जब एक शादी समारोह में इसी तमंचे पर डिस्को किया तब सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया था। इस घटना के बाद ही कपिल की तलाश की जा रही थी।

कपिल यादव आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था-

क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार गत 13 दिसंबर 2022 को एक शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को करते हुये आरोपी फुरकान उर्फ शेरु को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था। उक्त घटना दिनांक से ही शेरु फुरकान को पिस्टल देने वाला कपिल यादव निवासी रोशपुरा जो थाना क्राइम ब्रांच के 159/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था । कल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि कपिल अपने पास पिस्टल लिये रोशनपुरा चौराहे के पास खड़ा है तथा वह सफेद रंग का अपर एवं नीले रंग का लोवर पहने हुये है ।

वह किसी गंभीर वारदात करने की फिराक में रोशनपुरा चौराहे के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची तथा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कपिल यादव पिता शंकर लाल यादव उम्र 26 वर्ष निवासी म.न. 732 ग्वाल मोहल्ला रोशनपुरा थाना अरेरा हिल्स भोपाल बताया। तलाशी लेने पर उसके पास एक पिस्टल रखी मिली । पिस्टल को निकालकर उसकी मैग्जीन को चैक किया तो मैग्जीन के अंदर एक जिन्दा कारतूस मिला जिसे मैग्जीन से निकालकर अलग किया गया।

पिस्टल मिलने के बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज करने के बाद कल उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। कपिल के खिलाफ जहांगीराबाद व अरेरा हिल्स थाने में आधा दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज हैं।

Satna Crime: हमलावर के हाथ में फट गया बम, हाथ का पंजा उड़ा

मोटर चालू करने गए युवक की करंट लगने से मौत

भोपाल। ईंटखेड़ी थाना इलाके में स्थित परेवाखेड़ा में खेत में पानी की मोटर को चालू करने गए युवक को कल दोपहर को करंट लग गया। इससे उसकी मौत हो गई। शाम को परिजनों ने तलाशी के दौरान उसका शव बरामद किया। इस समय उसके हाथ में करंट का तार चिपका हुआ था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस के अनुसार राशिद शेख पुत्र इरशाद शेख (23) निवासी पेरवाखेड़ा मजदूरी करता था। कल दोपहर करीब एक बजे खेत में सिंचाई के लिए पानी की मोटर खोलने का बोलकर निकला था। शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने कॉल किए। कॉल नहीं उठाने पर परिजन उसे तलाशने के लिए निकले। तब खेत में पानी की मोटर के पास में बॉडी को देखा गया। इस समय उसके हाथ में करंट का एक तार चिपका हुआ था।

परिजनों ने बॉडी देखने के बाद में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया। मृतक की शादी तीन साल पहले हुई थी। उसकी बेटी असरा और बेटा जैद है। शव का आज सुबह हमीदिया मर्चुरी में पोस्टमार्टम चल रहा है। जिसके बाद में बॉडी को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।