Bhopal News: कॉलेज छात्रा की सोशल मीडिया एक युवक से दोस्ती हो गई। इस युवक ने युवती को अपने दोस्त की पार्टी में बुलाया, यहां पर जब सभी लोग चले गए तो उसने कमरे में बंद कर युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में बदनाम करने की धमकी देकर वह शारीरिक शोषण करता रहा। परेशान होकर युवती ने कल थाने में शिकायत कर दी। पुलिस ने बंधक बनाकर बलात्कार करने का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती छोला मंदिर इलाके में रहती है तथा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। जुलाई 2022 में सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती रूपेश अहिरवार नाम के युवक से हो गई थी। रूपेश ऑटो चालक है। दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान रूपेश ने युवती को अपने दोस्त की पार्टी में बुलाया। युवती ने जब हामी भर दी तो युवक दोपहर के समय उसे अपने साथ पार्टी में ले गया। यहां पर पार्टी मनाने के बाद जब सभी लोग घर से चले गए तो रूपेश ने कमरे में बंद कर युवती के साथ रेप किया।
चुप्पी का फायदा उठाकर शारीरिक शोषण-
इसके बाद उसने युवती को बदनाम करने तथा परिवार को जान से मारने की धमकी दी। युवती ने जब डरकर चुप्पी साध ली तो उसकी इसी चुप्पी का फायदा उठाकर रूपेश ने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। गत अक्टूबर के महीने में युवती के परिजनों को उनके इस संबंध के बारे में पता चला कि तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया।
इसके बाद भी रुपेश उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा तो युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बंधक बनाकर बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई मासूम की उपचार के दौरान मौत
भोपाल। नारीलखेड़ा के शार्दा नगर में रहने वाली सात साल की मासूम एक सप्ताह पहले घर की छत पर खेलते हुए हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। शॉक लगने के कारण वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मामले में गौतम नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार इनाया खान पुत्री इंसाफ खान सात साल की थी। वह माता पिता के साथ शर्दा नगर नारीयलखेड़ा में रहती थी। उसका पांच साल का छोटा भाई एहतेशाम है। उसके पिता चुनाई प्लास्टर का काम करते हैं। बच्ची बीती दो फरवरी को घर की छत पर खेल रही थी।
जहां से हाईटेंशन लाइन गुजरी है और बेहद करीब है। खेलते समय मासूम ने हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया। इससे करंट लगने के कारण वह बुरी तरह से झुलस गई थी। उपचार के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बुधवार की दोपहर को लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव को पीएम के लिए मरचुरी में रखवा दिया गया है।