भोपाल। भोपाल के थाना हनुमानगंज की पुलिस ने एक निगरानी शुदा बदमाश के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कई थानों में घटना कर फरार चल रहे आरोपी इरशाद उर्फ बब्बा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने बीते 27 जनवरी की रात जमकर उत्पात मचाया था। प्रशासन ने हाल ही में काजी कैम्प स्थित मकान भी गिरा दिया था। आरोपी का लोकेशन नागपुर में मिला था। जिला बदर उल्लंघन का भी केस लगा है। आरोपी के विरुद्ध अब तक 36 मामले रजिस्टर्ड है।
आरोपी हुलिया बदल कर घूम रहा था और फिर से मुंबई भागने की फिराक में था। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में थाना हनुमानगंज के टीम ने गिरफ्तार किया है। अरशद बब्बा के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया था। जनवरी में हफ्ता नहीं देने पर युवक पर हमला किया था।
Fraud: गाजियाबाद से आए बदमाश,11 मोबाइल व कैश के साथ लूट की योजना बनाते पकड़ाए
आयोग ने जेल महानिदेशक को दिए जांच के निर्देश, तथ्यात्मक प्रतिवेदन भी तलब
भोपाल। भोपाल केंद्रीय जेल में ड्यूटी पर आने वाले जवानों की तलाशी के मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवायें, जेल मुख्यालय, भोपाल को प्रकरण की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही की गई कार्यवाही का तीन सप्ताह के भीतर तथ्यात्मक प्रतिवेदन भी मांगा है।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया है। आयोग के संज्ञान में आया है कि भोपाल केंद्रीय जेल में ड्यूटी पर आने वाले जवानों की शर्मनाक तरीके से तलाशी ली जा रही है। मामले में जवानों का आरोप है कि जेल अधीक्षक ने चार फ रवरी की रात बीस जवानों को एक साथ लाईन में खड़ा कर वर्दी उतरवाई और ड्यूटी वर्दी, जूते-मोजों के साथ-साथ उनके आंतरिक वस्त्रों तक की तलाशी ली। हालांकि अधीक्षक का कहना है कि उन्होंने आपत्तिजनक वस्तुएं जेल के भीतर न पहुंचे, इस वजह से ऐसी सख्ती की है।
जंगलों की सुरक्षा में लगे श्रमिक हो रहे शिकार –
आयोग ने जंगलों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा श्रमिकों द्वारा जोखिमपूर्ण ड्यूटी के समय लगातार हाथी, भालुओं और तेंदुओं जैसे खतरनाक जंगली जानवरों के हमलों का शिकार होने के बावजूद शासन द्वारा उन्हें कोई सुविधा न दिए जाने और उनके नैसर्गिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाने के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने प्रमुख सचिव, वन विभागसे वन क्षेत्रों में कार्यरत सुरक्षा श्रमिकों की सेवा शर्तो और उनकी शासन की अन्य सेवा शर्तोंं/योजनाओं में लाभ प्राप्ति की उपलब्धता के संबंध में एक माह में विस्तृत प्रतिवेदन मांगा है।
घायल पति को पीठ पर लादकर एसपी कार्यालय पहुंची पत्नी –
आयोग ने शहडोल जिले में भूमि विवाद के चलते मजदूर गेंदलाल की गांव के कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पिटाई कर हाथ-पैर तोडऩें और मामले में पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज करने पर असंतुष्ट पत्नी के पति को पीठ पर लादकर एसपी कार्यालय पहुंचने के मामले में संज्ञान लिया है। इसके साथ ही आयोग ने आयोग ने बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र की शासकीय माध्यमिक शाला, अंबाड़ा में बीते मंगलवार को आयरन की गोलियां खाने के बाद 41 बच्चों के बीमार हो जाने के मामले में संज्ञान लिया है।