Bhopal Crime
Bhopal Crime

Bhopal News: फतेहगढ़ इलाके में रहने वाली जिस किशोरी ने दो दिन पहले हनुमानगंज थाने में अपने सहपाठी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कराया था। अब उसी किशोरी के माता-पिता के खिलाफ आरोपी सहपाठी के पिता ने 10 लाख रुपए की अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज कराया है। किशोरी के माता-पिता ने शादी के लिए दबाव बनाया था साथ ही पैसे न देने पर रेप के केस में फंसाने की धमकी दी थी। कोहेफिजा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोहेफिजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तलैया थानाक्षेत्र में रहने वाले कारोबारी की बेटा एक निजी स्कूल में पढ़ता है। बेटे की दोस्ती स्कूल में पढऩे वाली छात्रा से हो गई थी। दोनों के बीच जब अफेयर हो गया तो छात्रा के माता-पिता ने उन पर अपने बेटे की शाादी उनकी बेटी से कराने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया था। शादी न करने पर उन्होंने रेप के केस में फंसाने की धमकी दी तथा 10 लाख रुपए की अड़ी डाल दी।

दोनों पक्षों के बीच जब बात नहीं बनी तो छात्रा के परिजनों ने हनुमानगंज थाने में जाकर बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवा दिया। यह प्रकरण दर्ज हो जाने के बाद छात्र के पिता ने कोहेफिजा थाने में शिकायत की। उन्होंने एक पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिग भी दी है जिसमें उन पर 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है।

हर वक्त पापा से कहती थी मैं फेल हो जाऊंगी, परीक्षा से पहले उठाया ये जानलेवा कदम…

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शारीरिक शोषण का प्रकरण दर्ज

Bhopal News: करीब एक सााल पहले किशोरी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई है। किशोरी का शारीरिक शोषण किया गया था यह बात तो रिपोर्ट से साबित हो गई है लेकिन किस व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया है, इस बात की तस्दीक करने में पुलिस जुट गई है।

बागसेवनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी नई बस्ती में रहती थी। करीब एक साल पहले इस किशोरी ने अपने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। साथ ही परिजनों ने भी खुदकुशी की कोई वजह नहीं बताई थी। पुलिस ने किशोरी का पोस्टमार्टम कराया था।

संदेहास्पद रिपोर्ट आने के बाद उसके विसरा को एफएसएल जांच के लिए भेजा गया था। पिछले दिनों पुलिस को एफएसएल रिपोर्ट मिल गई। इस रिपोर्ट में बताया गया कि किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाए गए थे, उसके भीतर मानव शुक्राणु पाए गए हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट के बाद बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है हालांकि पुलिस को भी यह पता नहीं चल सका है कि किशोरी के साथ किसने दुष्कर्म किया था इसीलिए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।