भोपाल। भोपाल पुलिस ने चाेरों के ऐसे गैंग को दबोचा है जो कॉल करने के नाम पर लोगों से मोबाइल मांगते थे और फिर उसके बाद कांच का टूकड़ा उनके हाथ में थमाकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने चार गैंग से तीस मोबाइल जब्त किए हैं और उनसे अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गाजियाबाद से पकड़ाई गैंग
टीटी नगर पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जिसके पास 30 मोबाइल बरामद की है। बता दें कि हाल ही इसी गिरोह की शिकार हुई एक महिला ने बैरागढ़ थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। बैरागढ़ पुलिस के अनुसार मीना पति शिव नरवारे (47) नगर निगम में सफाईकर्मी है।
बाइक पर आए दो युवकों ने मांगा था मोबाइल
उसने पुलिस को बताया कि वह 9 फरवरी को दिन में पुरानी सब्जी मंडी के पास बैरागढ़ में सड़क में झाड़ू लगा रही थी, तभी एक बाइक पर दो युवक आए और दोनों ने जरूरी काम से एक फोन करने को कहा। महिला ने अपना फोन निकालकर युवकों का दे दिया। युवकों ने बात करने के बहाने महिला का फोन लूटकर फरार हो गए। इसके बाद महिला ने थाने में शिकायत ही नहीं की।
जिंदा जलाई गई कॉलेज प्रिंसिपल ने अस्पताल में तोड़ा दम, पूर्व छात्र ने लगाई थी आग
गत दिनों उप्र की उक्त गिरोह को टीटी नगर पुलिस ने पकड़ा और लूट के 30 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह गिरोह लोगों को चैन वाला मोबाइल कवर देने का झांसा देकर मोबाइल लेती थी और चैन वाले कवर में मोबाइल के आकार का कांच का टुकड़ा पैककर उन्हें थमाकर भाग जाती थी। इस गिरोह के आरोपी भोपाल जेल में बंद हैं। बैरागढ़ पुलिस उन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
83 व्यक्तियों ने कराई हड्डियों की समस्याओं की जांच
भोपाल। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी म.प्र. राज्य शाखा द्वारा संचालित रेडक्रॉस चिकित्सालय मैं हड्डियों के घनत्व की जांच हेतु नि:शुल्क शिविर का आयोजन प्रात: 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक किया गया है। रेडक्रॉस चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित दघीज द्वारा लोगों की हड्डियों के घनत्व की जांच कर परामर्श दिया गया।
डॉ. दघीज ने कहा कि इस शिविर में 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों द्वारा हड्डियों की समस्याओं की जांच करायी गई। जिसमें खासकर जोड़ों के दर्द, कमर दर्द, घुटनों के दर्द एवं कंधों के दर्द वाले ज्यादा मरीज थे। इन मरीजों की हड्डियों के घनत्व की नि:शुल्क जाँच की गई, इस जांच की कीमत बाजार में लगभग रूपये 2000-2500 तक है।
रेडक्रॉस राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों के क्रम में रेडक्रॉस चिकित्सालय में हड्डियों के घनत्व की जांच हेतु नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में 83 व्यक्तियों ने नि:शुल्क जांच का लाभ लेते हुए परार्मश प्राप्त किया।