Bhopal Crime
Bhopal Crime

भोपाल। ईटखेड़ी इलाके में पिछले दिनों एक युवक ने अपनी पत्नी की घर में आटा खत्म होने की बात को लेकर हुए विवाद में डंडे से हमला कर हत्या कर दी थी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में करंट लगाने से मौत होने की बात कही थी। लेकिन मंगलवार को आई पीएम रिपोर्ट में मारपीट से आई अंदरूनी चोटों के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने जब संदेही पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीओपी ईटखेड़ी मंजू चौहान ने बताया कि अंजली धाम पहाड़ी ग्राम बीनापुर निवासी रूकमणी केवट(34) को गत 29 दिसंबर की रात उसके पति लक्ष्मीनारायण उर्फ लक्ष्मण केवट ने हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर उसकी मौत हो गई थी। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया और शव का पोस्टमार्टम कराया। प्राथमिक पूछताछ में मृतका के पति ने पुलिस को बताया था कि उसकी पत्नी रूकमणी की करंट लगने से मौत हुई है। जबकि उसके शरीर पर चोट के निशान दिखाई देर रहे थे।

Bhopal : अब तक घर नहीं लौटी गायब हुई किशोरी, संदेही युवक बना रहा राजीनामा का दबाव

पीएम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा-

एसडीओपी चौहान ने बताया कि मंगलवार को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतका रूकमणी केवट की मारपीट से आई अंदरूनी चोटों के कारण मौत हुई है न कि करंट लगने से। इसके बाद पुलिस ने संदेही पति से पूछताछ की तो उसने घटना वाले दिन पत्नी के साथ मारपीट कर डंडे से हमला कर हत्या करना कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आटा खत्म होने को लेकर हुआ था विवाद-

आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ लक्ष्मण केवट ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन घर में आटा खत्म हो गया था। इसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी रूकमणी से विवाद हो गया। जिसके चलते उसने गुस्से में पत्नी के साथ मारपीट कर डंडे से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई थी। उसने घटना को छिपाने के लिए करंट लगने की बात बताई थी। आरोपी मजदूरी करता है और उसके चार बच्चे हैं।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।