Bhopal Crime
Bhopal Crime

भोपाल। जहांगीराबाद थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल ने एक निजी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ बलात्कार किया। आरोपी पिछले दो सालों से शादी का झांसा देकर पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था। रविवार को जब पीड़िता आरोपी से मिलने उसके घर पहुंची तो आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर डाली और शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना पुलिस के मुताबिक कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 31 वर्षीय युवती मूलत: दमोह की रहने वाली है। वह यहां एक निजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उनकी जान-पहचान नीलबड़ में रहने वाले पुलिस विभाग के हेड कांस्टेबल दीवान सिंह मेबाड़ा से हुई थी।

जल्द ही दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इस दौरान हेड कांस्टेबल पीड़िता के किराए के मकान पर आने-जाने लगा। इसी बीच आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने जल्द ही शादी करने का वादा किया।

पति को फंसाने के लिए निर्दयी मां ने अपनी 10 साल की बेटी की कर दी हत्या, ऐसे उठा सच्चाई से पर्दा

घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर शिकायत की-

इसके बाद वह लगातार उसके मकान पर पहुंच कर शारीरिक शोषण करने लगा। पिछले दिनों आरोपी ने युवती से दूरियां बनाना शुरू कर दिया। रविवार को युवती उससे मिलने नीलबड़ पहुंची तो आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं युवती के विरोध करने पर आरोपी ने अपनी पत्नी सोभा के साथ मिलकर पीड़िता के साथ जमकार मारपीट की। घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंच कर शिकायत की थी।

पुलिस ने आरोपी हेडकांस्टेबल दीवान सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ बलात्कार और मारपीट का केस दर्ज किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल वर्तमान में जहांगीराबाद थाना में पदस्थ है।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।