Police
Police

भोपाल। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र स्थित सपेरा टोला बस्ती में शुक्रवार रात डायल 100 में मौजूद दो प्रधान आरक्षकों पर महिला समेत चार लोगों ने रॉड और डंडे से हमला कर दिया। दरअसल, दोनों प्रधान आरक्षक डायल 100 के पायलेट के साथ विवाद की सूचना पर पहुंचे थे।

दोनों प्रधान आरक्षकों का हमीदिया में इलाज चल रहा है-

घनी बस्ती में जगह नहीं होने के कारण एफआरवी का चालक बस्ती से पचास मीटर की दूरी पर खड़ा था और प्रधान आरक्षक बस्ती में पैदल पहुंचे थे। दोनों प्रधान आरक्षकों का हमीदिया में इलाज चल रहा है। देर रात पुलिस बल ने दौबारा सपेरा टोला बस्ती में दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे। उक्त मामले में पुलिस ने बसंतीबाई, विनिता, विक्रम और राहुल पर, बंधक बनाकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस से बचने हत्या आरोपी इमारत से कूदा, दो धराए

एएसआई रामस्नेही राजपूत ने बताया कि डायल 100 को शुक्रवार रात करीब पौने 8 बजे सूचना मिली थी कि सपेरा टोला बस्ती में दो पक्षों में विवाद हो रहा है। इवेंट मिलने पर थाने से प्रधान आरक्षक विनय दांगी और प्रधान आरक्षक फूलसिंह मीणा डायल 100 के पायलेट राजवीर मीणा के साथ पहुंचे। बस्ती में चार पहिया वाहन जाने की जगह नहीं है। लिहाजा घटनास्थल से करीब पचास मीटर की दूरी पर राजवीर मीणा एफआरवी के पास खड़ा था, जबकि विनय दांगी और फूलसिंह मीणा बस्ती में चले गए।

वे बस्ती में पहुंचे और पूछताछ करने की कोशिश ही कि थी। विक्रम, राहुल और बसंतीबाई समेत विनिता ने रॉड और डंडे से हमला कर दिया। एकाएक हमला होने पर प्रधान आरक्षक विनय और फूलसिंह को भागकर जान बचानी पड़ी।

संदेह पर हुआ हमला-

सपेरा टोल बस्ती में कच्ची शराब बनाकर बेची जाती है। पुलिस शराब पकड़ने के लिए नहीं पहुंची थी, बल्कि विवाद की सूचना पर पहुंची थी। अनुमान है कि आरोपियों को लगा कि पुलिस शराब पकड़ने के लिए पहुुंची है और हमला कर दिया। प्रधान आरक्षक विनय और फूलसिंह को हमले में गंभीर चोट आई है। डंडे और रॉड से हमला होने पर पर उनके हाथ पैर और सिर में गंभीर चोट हैं।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।