लैपटॉप -मोबाइल से खुलेगा SI और उसके परिवार की मौत का राज

bhopal crime news: आगर-मालवा जाएगी भोपाल पुलिस, एसआई के पिता बोले नाती का बर्थ मनाने वाला था

Bhopal Crime News: पीएचक्यू की स्पेशल ब्रांच एसआई सुरेश खांगुड़ा (sub inspector killed himself) और उसके परिवार की मौत का राज उसके लैपटॉप और मोबाइल से खुलेगा। क्योंकि पुलिस दोनों ही उपकरण जब्त कर चुकी है। इतना ही नहीं पुलिस हकीकत जानने के लिए आगर-मालवा भी जाएगी। जहां एसआई के परिजनों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।

प्राथमिक जांच में पुलिस मान रही है कि सब इंस्पेक्टर सुरेश खांगुड़ा (32) ने पहले पत्नी कृष्णा (28) और बेटे इवान (2) की हत्या की। बाद में खुद ट्रेन के सामने कूद गए। वहीं, एसआई के साले का कहना है कि इस केस में कोई चौथा शख्स भी शामिल है। उसने तीनों की हत्या की आशंका जताई है। इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

परिजनों की मौजूदगी में शुरू हुआ पीएम

पड़ोसियों ने बताया कि तीन-चार दिन पहले किसी बात को लेकर दंपती बीच झगड़ा हुआ था। शुक्रवार शाम को टीवी का साउंड भी इतना तेज था कि झगड़े की आवाज, चीख-पुकार सुनाई नहीं दी। मामले में अब भी कई सवाल अनसुलझे हैं। फिंगर प्रिंट, एफएसएल, पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। शनिवार को देरी की वजह से शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। रविवार सुबह पीएम किया जाएगा।

bhopal Latest Crime News

भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में एसआई के माता-पिता

एसआई के पिता बोले नाती का बर्थ मनाने वाला था

हमीदिया अस्पताल के मार्चूरी में आज एसआई, उनकी पत्नी और बेटे का पोस्टमार्टम परिजनों की मौजूदगी में शुरू हुआ। इस दौरान मृतक एसआई के पिता मोहनलाल सूर्यवंशी ने कहा कि वह 17 मार्च को पोते का जन्मदिन मनाने वाला था। पिता तीनों के शव को नहीं देख सके और गाड़ी से उतरते ही रोने लगे। इस दौरान मोहनलाल अपने समधी शिवलाल वर्मा से गले लगकर रोने लगे। जबकि सुरेश की मां रेशमबाई का भी रो-रोककर बुरा हाल था और वह बोली रही मेरा सबकुछ खत्म हो गया।

आए दिन होते थे लड़ाई झगड़े

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़े होते रहते थे। इस दौरान दोनों की आवाज बाहर ना जाए वह टीवी की आवाज तेज कर दिया करते थे। जिस समय घटना हुई, उस समय भी टीवी की आवाज बढ़ा दी गई थी। क्योंकि जब पुलिस एसआई के घर पहुंची थी, तब भी टीवी तेज आवाज से चल रही थी।

MP के रीवा में मिले 40 लाख की फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ता, जानें क्या है मामला

ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात

सुरेश के ससुर शिवलाल वर्मा मारफेड में पदस्थ थे। वह मूलत: जीरापुर के ब्राम्हण गांव के रहने वाले हैं। दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार भी थे। भाई सुरेश के लिए हम लोग गांव बूंदीपुर से उसकी शादी के लिए लड़की देखने शिवलाल वर्मा के घर भोपाल आए थे। तब सुरेश की पहली मुलाकात कृष्णा से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चलने लगा और 2017 में शादी भी हो गई थी।

क्या है पूरा मामला

सब इंस्पेक्टर सुरेश खागुड़ा (32) 2017 बैच के थे। पुलिस मुख्यालय में टेक्निकल विंग का काम देखते थे। मूल रूप से आगर मालवा जिले के बूंदीकला गांव के रहने वाले थे। 5 साल से भोपाल में ससुराल के पास ही किराए से रह रहे थे। सुरेश का शव शुक्रवार रात 11:45 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन के आगे मिसरोद इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिला, तब पहचान नहीं हो सकी थी। शनिवार सुबह 10 बजे घटनास्थल के पास बाइक (सरकारी गाड़ी) मिली। इससे उनकी पहचान हो सकी। इसके बाद पुलिस सुरेश के घर स्वागत बंगले के पास राजवैद्य कॉलोनी, कोलार पहुंची।

इनका कहना है

तीनों का पीएम हमीदिया अस्पताल में चल रहा है। परिजन भी भोपाल आ गए हैं, और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। -सुरेश दामले, एसीपी चूनाभट्टी