भोपाल। राजधानी के एक सरकारी स्कूल के अंदर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है और इसका एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जहांगीराबाद स्थित मप्र के पहले मॉडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल का है। जहां बच्चों को कक्षा से बाहर कर कुछ शिक्षकों द्वारा नमाज पढ़ी जाती हैं। ऐसा यहां हर रोज होता है।
मामले में अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लिया है और स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र जारी कर जवाब मांगा है। वहीं स्कूल की प्राचार्य द्वारा उक्त शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि 1 मार्च 2023 को किए गए अपने ट्वीट में प्रियांक ने लिखा है कि बच्चों की पढ़ाई के मूल कार्य को रोक कर इस तरह की गतिविधि नहीं करनी चाहिए।
50 हजार रुपए की रिश्वत लेते नगर परिषद CMO को लोकायुक्त ने दबोचा
शिक्षा का अधिकार पर आयोजित कार्यशाला में 600 प्रतिभागी हुए शामिल
भोपाल। म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा राजधानी स्थित समन्वय भवन में प्रादेशिक कार्यशाला आयोजित की गई। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा शामिल हुए।
कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल कृष्ण गोदानी, प्रांत अध्यक्ष, सेवाभारती द्वारा की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद से विभाष उपाध्यक्ष, रेडकास सोसायटी अध्यक्ष डॉ. गगन कोल्हे, विशिष्ट अतिथि बाल आयोग के पूर्व अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा, बाल आयोग के अध्यक्ष द्रविन्द्र मोरे एवं आयोग के समस्त सदस्य मंच पर उपिस्थत रहे।
कार्यक्रम का संचालन, आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा द्वारा व आभार प्रदर्शन सदस्य डॉ. निशा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राज्य शिक्षा केंद्र के समन्वयक रमाकांत तिवारी द्वारा नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम विषय पर विस्तृत वक्तव्य दिया गया। कार्यशाला में बाल कल्याण समिति, जे.जे. बोर्ड, सेवाभारती, रेडक्रास व जनअभियान परिषद से जुडे एन.जी.ओ. सहित 600 प्रतिभागी उपस्थित रहे।