BJP कार्यालय का भूमिपूजन 27 को जेपी नड्डा करेंगे, हाईटेक और बहुमंजिला होगा

Bhopal News: पुराने कार्यालय को तोड़कर हाईटेक बहुमंजिला भवन बनाया जा रहा

BJP office

भोपाल। राजधानी भोपाल (bhopal news) के सात नंबर में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय के पुराने भवन को तोड़कर बनाए जाने वाले बहुमंजिला अत्याधुनिक भवन का भूमि-पूजन 27 मार्च को होने जा रहा है। प्रदेश भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। जेपी नड्डा एक दिवसीय प्रवास पर 27 को भोपाल आ रहे हैं।

भूमिपूजन के बाद जेपी नड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री, पार्टी के प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठककर इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को भी देंखेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पुराने कार्यालय के स्थान पर बनाए जाने वाले नए प्रदेश भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन करने 27 मार्च को जेपी नड्डा भोपाल आ रहे हैं।

उनके आने की सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है, जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम आ जाएगा। ज्ञात हो कि भाजपा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा का नया कार्यालय बनाने के लिए प्रयास कर रही है। पुराने भवन को तोड़कर उसका मलमा हटाया जा रहा है।

आरटीओ दफ्तर में चल रहा कार्यालय

गौरतलब है कि बीते दो महीने से प्रदेश भाजपा का कार्यालय पुराने कार्यालय के सामने पुराने आरटीओ के भवन को किराये पर लेकर संचालित किया जा रहा है। इस साल के अंत में होने वालो विधानसभा चुनाव को लेकर अस्थाई कार्यालय को तैयार कर लिया गया है।