बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के कारण रेलवे ने करीब 19 माह पहले रेलवे खिड़की पर जनरल टिकट की बुकिंग बंद कर दी थी। जिसके बाद आसपास के जिलों से रोजाना भोपाल आकर नौकरी करने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब जैसे जैसे कोविड संक्रमण कम होता जा रहा है और लोग वैक्सीन के डोज लगवा रहे हैं। वैसे वैसे रेलवे भी अपनी पुरानी सेवाओं को फिर से बहाल कर रहा है।

इसी तारतम्य में भोपाल रेल मंडल ने अपनी पुरानी सेवाओं को बहाल करते हुए 5 ट्रेनों के लिए जनरल टिकट की सुविधा चालू कर दी है। रेल यात्री रेलवे स्टेशन पर जाकर इन पांच गाड़ियों के लिए जनरल टिकट खरीद सकते हैं।

इन गाड़ियों में मिलेगी यह सुविधा
भोपाल रेल मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल शहर से जबलपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 02051/02052 आधारताल-हबीबगंज-आधारताल इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन में सोमवार से जनरल टिकट मिलना शुरू हो गया है।

गाड़ी संख्या 01161/01162 भोपाल-दमोह- भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के लिए भी यात्री रेलवे खिड़की से जनरल टिकट खरीद सकते हैं।

जबलपुर, कटनी, बीना से होते हुए चलने वाली गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में भी रेलवे द्वारा आज से जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई है। रेलवे द्वारा इस गाड़ी में चार जनरल बोगी दी गई हैं। ट्रेन नंबर 0117 इटारसी प्रयागराज छिउकी एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन में भी जनरल टिकट मिलेगा। इसमें भी चार जनरल बोगी है।

भोपाल से ग्वालियर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में भी आज से जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसमें भी चार जनरल बोगी हैं।