भोपाल। चूना भट्टी इलाके में एक निजी कंपनी के संचालक के मकान से बैग में रखे डेढ़ लाख रूपए नगदी चोरी चले गए। वारदात के वक्त न तो मकान का ताला टूटा और न ही कोई अज्ञात व्यक्ति घर में दाखिल हुआ। फरियादिया ने अपने घर में काम करने वाले नौकरानी पर चोरी का संदेह जाहिर किया है।
एएसआई वीरमणी पांडे ने बताया कि सी-सेक्टर शाहपुरा थाना चूनाभट्टी निवासी श्वेता शर्मा पति गौरव शर्मा(45) गृहणी हैं। उनके पति गौरव का ऑनलाइन बिजनेस है। श्वेता अपने पति व बेटी के साथ अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहती हैं और उनकी देख-रेख करती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि करीब 2 दिन पहले उन्होंने अपने बेडरूम की अलमारी पर एक बैग रखा था, जिसमें नगदी डेढ़ लाख रूपए रखे हुए थे। रविवार को बैग चेक किया तो उसमे से नगदी गायब थी।
घटना का पता चलने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत की थी। फरियादिया ने अपनी नौकरानी दुर्गा ओझा पर चोरी का संदेह जाहिर किया है। श्वेता ने पैर में फैक्चर होने के कारण घर के कामकाज के लिए 9 जनवरी को दुर्गा ओझा नाम की महिला को साफ-सफाई के लिए काम पर रखा था। एक दिन पहले उसने घर की साफ-सफाई की थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर नौकरानी से पूछताछ कर रही है। वहीं घर के ड्राइवर व एक अन्य नौकरानी से भी पुलिस पूछताछ करेगी।
दिन दहाड़े सोने-चांदी के जेवरात चोरी
जहांगीराबाद थाना के एएसआई आरके गौतम ने बताया कि कुम्हारपुरा जिंसी निवासी आबिद खान पुत्र शहादत खान(50)आटो चालक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार को वह घर पर अकेले थे। जबकि पूरा परिवार शहर से बाहर गया हुआ था। दोपहर को वह घर घूमने के लिए निकले थे। चिकलोद रोड पर घमते हुए करीब साढ़े तीन बजे जब वह घर वापस पहुंचे तो मकान के गेट का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो सोने का हार, चांदी के जेवरात व नगदी समेत करीब एक लाख का माल चोरी हो चुका था।
पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया था बब्बा, अब बुलडोजर से जमींदोज हुआ आशियाना
स्टेज से गिफ्ट के लिफाफे चोरी-
निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिग न्यू चौकसे नगर निवासी सुनील गुप्ता पुत्र एमएल गुप्ता(48) प्राइवेट काम करते हैं। रविवार को भानपुरा रोड पर स्थित रसधाम में उनके बेटे की शादी समारोह का आयोजन था। रात करीब आठ बजे स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन का फोटो सेशन चल रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात बदमाश ने स्टेज पर रखा बैग चुरा लिया। बैग में नव दंपत्ति को उपहार स्वरूप मिले लिफाफे रखे थे। अनुमान है कि उन लिफाफों में करीब 25 से 30 हजार रूपए नगदी थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।