नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिवाली बाद मजदूरों को बड़ा गिफ्ट दिया है। इस खबर के बाद राजधानी के अधिकांश घरों में खुशियों की लहर है। दरअसल दिल्ली सरकार ने अलग-अलग कटेगरी में मजदूरों का वेतन बढ़ा दिया है। बढ़े हुए वेतन की दरों को सरकार ने 1 अक्टूबर से लागू किया है।

बढ़े हुए वेतन के मुताबिक अब अकुशल मजदूरों का मासिक वेतन 15,908 से बढ़कर हुए 16064 रुपये कर दिया गया है। वहीं कुशल मजदूरों का वेतन अब 17,537 से बढ़कर 17,693 रुपये मिलेंगे। मैट्रिक लेकिन गैर स्नातक कर्मचारियों का मासिक वेतन 19291 से बढ़ाकर 19473 रुपये और स्नातक और इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले मजदूरों का मासिक वेतन 20976 से बढ़ाकर 21184 रुपये कर दिया गया है। वेतन की ये नई दरें 1 अक्टूबर से लागू की गई हैं। दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में अब सबसे अधिक है।